:अरविंद मिश्रा:
बलौदाबाजार: इतिहास हमारे बीते हुए कल का दस्तावेज होता है। जिससे हम अपने ऐतिहासिक
गौरव से परिचित होते हैं। नगर पंचायत पलारी के ऐतिहासिक
धरोहर के रूप में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर तो है ही , साथ ही साथ नगर का थाना भी
119 साल पुराना है। जो नगर वासियों के किए एक प्राचीन धरोहर है।

इस थाने का व्यवस्थित इतिहास अब नए रूप में लिखा गया है।जिससे इस थाने के ऐतिहासिक गौरव के बारे में अब लोग जान सकेंगे। इस काम का बीड़ा उठाया नगर के युवा शोधार्थी दीपक कुमार तिवारी ने । जो कि पण्डित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग से शोध कर रहे हैं।
श्री तिवारी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण काम को पूरा करने के लिए उन्होंस थाने में उपलब्ध ऐतिहासिक दस्तावेजों का अध्ययन किया। इस थाने में अंग्रेजों द्वारा लिखे गए दस्तावेज उपलब्ध हैं,जो इस इतिहास को व्यवस्थित रूप देने में आधार बने।

यह थाना 1906 में ब्रिटिश शासकों द्वारा स्थापित किया गया था,जो कि स्थापना के समय ग्राम दतान (प) में था,बाद में जन सुविधा के लिए इसे पलारी में स्थानांतरित किया गया।समय समय पर इस थाने में शामिल होने वाले ग्रामों की संख्या कम ज्यादा होती रही।
लेखक ने इन सभी दस्तावजों को पढ़कर भौगोलिक,सामाजिक और ऐतिहासिक रूप से इस इतिहास को लिखा है।जिसमे थाने की सीमा इत्यादि की जानकारी है।थाना प्रभारी हेमंत पटेल ने बताया कि यह इतिहास पहले ही लिखा जाना था.

,पर किन्ही कारणों से नही लिखा गया,अब इसे प्रामाणिक रूप देना जरूरी था जिसके लिए युवा लेखक दीपक कुमार तिवारी ने श्रम करके इसे सम्भव बनाया।
इस इतिहास के लिखे जाने के बाद इसे थाना भवन में अंकित कर दिया गया है,जिससे आने जाने वाले सभी लोग इसका अवलोकन कर सकेंगे।