Deepak Baij: इंद्रावती नदी में तैरना सीखा…बहाव को काटकर आगे बढ़ना सीखा..इसके साथ अन्याय नही होने दूंगा-दीपक बैज

Deepak Baij

बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी को लेकर एक बार फिर सियासत गर्म हो रही पीसीसी चीफ दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ को इंद्रावती नदी का केवल 16 प्रतिशत पानी दिए जाने का विरोध किया है. पीसीसी चीफ बैज ने इंद्रावती नदी को बचाने जन आंदोलन की  चेतावनी भी सरकार को दी है.

 

 पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सोशल मीडिया में पोस्ट के माध्यम से अपनी पीड़ा जाहिर की.  उन्होने लिखा कि ‘बस्तर में मेरा बचपन गुजरा मैंने इंद्रावती नदी में तैरना सीखा. बहाव को काटकर आगे बढ़ना सीखा है इसलिए बस्तर और इंद्रावती के इस दर्द को महसूस कर सकता हूं.’

दीपक बैज का पोस्ट

 

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि  बस्तर डबल इंजन के कुशासन की भरपाई करने के लिए मजबूर है. भारत का नियाग्रा कहे जाने वाले चित्रकोट जलप्रपात का हाल बेहाल है. बस्तर का हर आम जनमानस अब इंद्रावती को बचाने की लड़ाई लड़ने तैयार है। जल्द ही इंद्रावती नदी बचाने जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा और इस गूंगी बहरी सरकार से अपना अधिकार लिया जाएगा.