Stock Market: घरेलू शेयर बाजार 2024 के आखिरी दिन गिरावट के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स में 468.14 अंक की गिरावट आई, जिससे यह 77,779.99 अंक पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 117.05 अंक फिसलकर 23,527.85 अंक पर पहुंचा। बाजार में यह गिरावट विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा की गई बिकवाली की वजह से आई है, जिन्होंने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,893.16 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Stock Market: शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख ने भारतीय शेयर बाजार पर दबाव डाला। सोमवार को एफआईआई ने बड़ी मात्रा में बिकवाली की, जिससे बाजार में गिरावट आई।
Stock Market: साथ ही, भारतीय रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ और शुरुआती कारोबार में नौ पैसे की गिरावट के साथ 85.61 पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में मंदी का असर भारतीय बाजार पर भी देखा गया, जिससे निवेशकों में असमंजस और संकोच की स्थिति उत्पन्न हुई।
 
	
 
											 
											 
											 
											