दुर्ग में फिश टैंक भरने के लिए पानी लेकर पहुंचा था, मोटर लगाते करते समय हादसा
भिलाई। भिलाई टाउनशिप के भट्टी थाना क्षेत्र के सेक्टर-2 में निर्माणाधीन गणेश पंडाल में एक टैंकर चालक को करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरी घटना में आयोजन समिति और ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है।
हर साल की तरह इस बार भी गणेश उत्सव की तैयारियों के बीच झांकी बनाया जा रहा है। इसको लेकर यहां एक बड़ा फिश टैंक भी बनाया गया है। फिश टैंक में पानी भरने के लिए ठेकेदार जुनैब खान को काम सौंपा गया था। जुनैब ने मटंग गाड़ाडीह निवासी संतोष कुमार साहू (46) को टैंकर से पानी लेकर भेजा था।
करंट से मौके पर मौत
शुक्रवार शाम 4.30 बजे के करीब संतोष टैंकर लेकर पंडाल में पहुंचा। बिना किसी सुरक्षा उपकरण और हाथों में ग्लब्स पहने उसमें मोटर फिट करने लगा। ऐसा कहा जा रहा है कि, जब वो मोटर फिट कर रहा था तो करंट की लाइन चालू थी। इसलिए करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Related News
पुलिस कर रही पूछताछ
इस मामले में थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा का कहना है कि, घटना के बाद लोग ट्रैक्टर चालक को सुपेला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। घटना कैसे हुई इसकी जानकारी के लिए वहां मौजूद लोगों और परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं।
https://aajkijandhara.com/road-accident-in-balodabazar-mother-son-seriously-injured-in-road-accident/
आयोजन समिति ने घटना से किया इनकार
आयोजन समिति के अध्यक्ष जे. श्रीनिवास राव ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है। उनका कहना है कि, यह घटना पंडाल के पास नहीं हुई, बल्कि भिलाई विद्यालय मैदान के पास हुई है। जब यह घटना हुई तब समिति के लोग आमंत्रण देने रायपुर गए थे। इसी दौरान उन्हें पता चला कि कोई टैंकर से गिर गया है। जांच के बाद ही पूरी सच्चाई का पता चलेगा।
ठेकेदार ने कहा – कैसे करंट लगा पता नहीं चला
ठेकेदार जुनैब खान का कहना है कि, संतोष उनके यहां काफी समय से काम कर रहा है। पहली बार करंट लगने की घटना हुई है। ऐसा कैसे हुए समझ में नहीं आ रहा है। ठेकेदार ने पूरी मामले की जांच की मांग की है।
बीएसपी प्रबंधन की लापरवाही आ रही सामने
भिलाई टाउनशिप में भिलाई स्टील प्लांट अपनी खुद की बिजली सप्लाई करता है। यहां सीएसपीडीसीएल की बिजली सप्लाई नहीं होती। इसलिए यहां बिजली मेंटिनेंस का काम भी बीएसपी खुद करता है। गणेश पूजा के दौरान सभी आयोजकों द्वारा बिना बीएसपी की परमिशन के बिना सडक़ों से लेकर पंडाल के आसपास तक लाइट लगाने के लिए नंगी तारों का जाल बिछा दिया जाता है। यह हर समय बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। इसके लेकर बीएसपी ने पिछले दिनों कुछ पंडाल संचालकों को नोटिस जारी किया है, लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं हो रही है।