रायपुर। तेलघानी नाका रेलवे ब्रिज के नीचे रेल लाइन के पास बनी नाली में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह नाली स्टेशन यार्ड के भीतर स्थित है। गंज थाना पुलिस ने मृतक की पहचान शेखर ध्रुव, निवासी रामनगर कर्मा चौक, के रूप में की है।
मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस प्रारंभिक रूप से आशंका जता रही है कि युवक शराब के नशे में था और गुजरते समय लड़खड़ाकर नाली में गिर गया होगा। चोट लगने के साथ रातभर ठंड और नाली के पानी में भीगने से उसकी मौत होने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है, ताकि मृत्यु के वास्तविक कारण का पता लगाया जा सके।