हिमांशु/ठण्ड बढ़ते हीं घूमन्तु और वृद्धिजनों के लिये आफत बन जाता है और ऐसे हालात मे खुले आसमान के निचे होने कड़ाके की ठण्ड पड़ने से मौत भी ज्यादा होती है.
वहीँ रायपुर के नगर निगम जोन 4 दफ़्तर के सामने एक बुजुर्ग की लाश होने की सुचना स्थानीय लोगो नें पुलिस को दी.. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क से अज्ञात बुजुर्ग की लाश बरामद की है। मृतक की पहचान नहीं हो पाने के कारण शव का आज पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका। इसलिए मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। जिन परिस्थितियों में शव मिला है, बीमारी के साथ ठंड के कारण मौत होने की आशंका है। टीआई कोतवाली सुधांशु बघेल के मुताबिक मृतक को लोग इसी इलाके में
भटकते हुए देखते रहे हैं। उसका नाम-पता जानने वाला कोई सामने नहीं आया है। गुरुवार सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की। मृतक के की चोटें नहीं थी। शरीर पर किसी तरह चोट के निशान नहीं पाया गया.
शरीर कमजोर हो चुका था। वह कहीं भी सड़क किनारे सो जाता था। शव को मेकाहारा में सुरक्षित रखा गया है। शुक्रवार को पहचान नहीं होने पर पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पंचनामा व पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पीएम रिपोर्ट से पता चलेगा कि अज्ञात बुजुर्ग की मौत की क्या वजह थी।