गाड़ी मैकेनिक को रास्ता रोक कर लूटा बाइक और मोबाईल,बाइक सवार 3 बदमाशों की करतूत!

हिमांशु/राजधानी में दिन ढलने के बाद बदमाश और शराब खोरी करने वाले देर रात सुनसान सड़को पर एक्टिव हो जाते है और पैसे की उगाही करेंगे और विरोध करने पर चाकू मारकर लूट करेंगे… वहीँ भाठागांव रोड पर सोनकर पेट्रोल पंप के सामने पैशन प्रो बाइक सवार तीन बदमाशों ने टोकरो मानिकचौरी निवासी स्काई कार शो रूम के मैकेनिक को लूट लिया। लुटेरों ने पहले अपनी बाइक से मैकेनिक हरीश साहू का पीछा गया और सुनसान जगह पर रोककर मारपीट की। इसके बाद मोबाइल फोन और सीजी 04 एन ई 3270 नंबर की प्लेटिना बाइक लेकर फरार हो गए। वारदात 24 नवंबर की रात नौ बजे की बताई गई है। पुरानीबस्ती पुलिस ने अब दो लुटेरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक मैकेनिक शाम को शो रूम के एक कर्मी को साथ लेकर निकला था। भाठागांव बस स्टैंड से काम निपटाकर वह सोनकर पेट्रोल पंप भाठागांव के पास “कर्मी को घर जाने उतार दिया। वह टोकरो गांव जाने आगे बढ़ा तो पीछे से आए दो बदमाशों ने रोककर लूटपाट की!