DAV Public School Kirandul : डी ए वी किरंदुल में मनाया गया शास्त्री व गाँधी जयंती, स्वच्छता दौड़ का आयोजन

DAV Public School Kirandul :

दुर्जन सिंह

DAV Public School Kirandul :  डी ए वी किरंदुल में मनाया गया शास्त्री व गाँधी जयंती, स्वच्छता दौड़ का आयोजन

 

DAV Public School Kirandul :  बचेली/किरंदुल !  डी ए वी पब्लिक स्कूल किरंदुल में देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती मनाई गई। उनके छाया चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

इसमें विद्यालय के एनसीसी, एनएसएस ,स्काउट गाइड व अन्य छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विजेताओं छात्र छात्राओं रोहित गुप्ता,
नवीन सुन्नम, दिवाकर बैरागी,नागेश चतुर्थ व पिंटू बघेल, बालिकाओं में भूमिका ठाकुर,हिमांशी यादव, सावित्री, स्नेहा मेश्राम, कीर्तिका कश्यप को क्रमशः प्रथम से पंचम पुरुस्कार के रूप में नकद राशि व मैडल प्रदान किया गया।

Raipur Breaking : पति के निधन के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रही दुर्गा ने नहीं हारी हिम्मत : ई-रिक्शा का हेण्डल थाम दुर्गा दौड़ा रही गृहस्थी की गाड़ी

DAV Public School Kirandul : दोनों महान नेताओं की शिक्षाओं एवं आदर्शों को स्मरण किया गया विद्यालय के प्राचार्य पी एल वर्मा ने कार्यक्रम की सफलता पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Related News