बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इस वक्त मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। कल रात से उनके निधन को लेकर अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल रही थीं। अब उनकी बेटी एशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए तमाम न्यूज चैनलों को फटकार लगाई जिन्होने धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरें फैलाई ।
एशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा—
“मीडिया बहुत ज्यादा एक्टिव हो गया है और झूठी खबरें फैला रहा है। मेरे पिता की हालत स्थिर है और वे ठीक हो रहे हैं। आप सभी से निवेदन है कि हमारे परिवार को थोड़ी प्राइवेसी दें। पापा के जल्दी स्वस्थ होने के लिए दुआ करने वाले सभी का धन्यवाद।”
धर्मेंद्र की तबीयत कुछ दिन पहले अचानक बिगड़ गई थी, जब उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है।

इस बीच, धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरें फैलने पर हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा—
“जो हो रहा है वह माफ करने लायक नहीं है। जिम्मेदार चैनल एक ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का जवाब दे रहा है और ठीक हो रहा है। यह बहुत ही अपमानजनक और गैर-जिम्मेदाराना हरकत है। कृपया परिवार और उनकी प्राइवेसी की जरूरत का सम्मान करें।”
धर्मेंद्र के फैंस अब उनकी सेहत को लेकर राहत महसूस कर रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।