Data Entry Operator : डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के पद पर अध्यक्ष द्वारा पुत्र की नियुक्ति को लेकर किसानों व ग्रामीणों में काफी आक्रोश

Data Entry Operator :

Data Entry Operator :  प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जम्हारी के साख सहकारी समिति में डाटा एंट्री आपरेटर की नियुक्ति को लेकर शिकायत

समिति अध्यक्ष गोपबन्धु पटेल ने अपने पुत्र केशव पटेल की अनाधिकृत रूप से की नियुक्ति

 

Data Entry Operator :  सरायपाली :-किसी भी क्षेत्र के चुने हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने अधिकारों का किस तरह अन्यों की आँखो में धूल झोंककर नियम विरुद्ध जाकर अपने पुत्रों व रिश्तेदारों को शासकीय लाभ पहुंचते हैं यह सर्व विदित है । इसी तरह का एक मामला प्राथमिक सहकारी समिति जम्हारी के अंतर्गत आने वाले धान उपार्जन केन्द्र बहेरापाली में डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के पद पर समिति के अध्यक्ष द्वारा अपने पुत्र की नियुक्ति को लेकर किसानों व ग्रामीणों में काफी आक्रोश है । समिति में विरोध किये जाने के बावजूद कोई कार्यवाही नही किये जाने के कारण शिकायतकर्ता ओ द्वारा पंजीयक , सहकारी संस्थाएं रायपुर को पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई गई है ।

इस संबंध में बेहरापाली के गौरीशंकर पटेल , बोधराम पटेल , मनमोहन पटेल , मुरलीधर पटेल के साथ ही ग्राम कोटवार इंदल द्वारा हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपते हुवे कहा गया है कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जम्हारी के धान उपार्जन केन्द्र बहेरापाली में नियुक्त डाटा एण्ट्री ऑपरेटर केशव पटेल पिता गोपबंध पटेल को नियम विरूध्द नियुक्ति दी गई है ।

Related News

 

जबकि प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटीयों के सेवायुक्तों के लिए सेवा नियम 2012 के अधीन नियम कंडिका 7 के उप कंडिका 7.7 के अनुसार छ.ग. सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 के प्रावधानों के अंतर्गत किसी संचालक के परिवार के सदस्य की नियुक्ति नही की जा सकती जबकि समिति अध्यक्ष गोपबंधु पटेल द्वारा अपने इकलौते पुत्र केशव पटेल की नियुक्ति की गई है। यह नियुक्ति चयन समिति व असम ग्रामीणों के बगैर अधिकृत जानकारी के कर दी गई !

वही नियमतः चयन समिति द्वारा उक्त पद हेतु आवेदन लेने प्रारंभिक एवं अंतिम तिथि का कोई विज्ञापन, समाचार या ग्राम कोटवारों के द्वारा कोई मुनादी नहीं करके केशव पटेल का एक ही आवेदन लेकर. गोपनीय रूप से नियुक्ति दे दी गई है जो अपने आप में संदिग्घ व आपराधिक कृत्य है ।

शिक़ायत कर्ताओं की शिकायत है कि केशव पटेल, मानसिक रूप से अस्वस्थ लगता है वह छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा कर बदले की भावना रखता है जो समिति संचालन व किसानों के लिए गंभीर विषय है। जिसका व्यवहार आम जनता के लिए असामान्य है जिससे कभी भी गंभीर घटना घट सकती है।

नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित जानकारी मांगी जाने पर अध्यक्ष गोपबंधु पटेल द्वारा बताने से इंकार करते हुए अभी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है ऐसा कहा जाता रहा है जबकि केशव पटेल जब नियुक्त होकर उपार्जन केन्द्र में आने लगा तभी उनके द्वारा कहा गया इस पद पर मेरी नियुक्ति हो गई है तभी ग्रामीण लोगों को इस संबंध में जानकारी प्राप्त हुई ।

Saraipali : शहर मे बिजली की आँख मिचोली से व्यवसाय प्रभावित

Data Entry Operator : इससे स्पष्ट होता है कि कर्मचारी नियुक्ति में छत्तीसगढ सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 तथा सेवायुक्तों के लिए सेवानियम 2012 के नियम विरूध्द नियुक्ति दी गई है। तथा भर्ती प्रक्रिया पारदर्शिता न होना व अयोग्य उम्मीदवार का चयन किया गया है अतः चयनित डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की नियुक्ति निरस्त कर दोषियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है ।

 

Data Entry Operator :

Data Entry Operator : डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के पद पर अध्यक्ष द्वारा पुत्र की नियुक्ति को लेकर किसानों व ग्रामीणों में काफी आक्रोश

 

Related News