Dantewada News Today : लोन वर्राटू अभियान अंतर्गत 01 ईनामी माओवादी ने किया आत्मसमर्पण, देखिये VIDEO 

Dantewada News Today :

Dantewada News Today : आत्मसमर्पित माओवादी भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत पिट्टेपाल पंचायत सीएनएम अध्यक्ष के पद पर था सक्रिय

 

 

Dantewada News Today :  दन्तेवाड़ा !   पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी0 , उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप  उप पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया , पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तथा  शासन की पुनर्वास नीति‘‘ के प्रचार-प्रसार एवं दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘लोन वर्राटू‘‘ से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर भैरमगढ़ एरिया कमेटी के प्रतिबंधित नक्सली संगठन में पिट्टेपाल पंचायत सीएनएम अध्यक्ष राकेश कड़ियामी पिता मनकू राम कड़ियामी उम्र लगभग 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोंडापाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर ने आज दिनांक 12.10.2023 को उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप , उप पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया , पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय , उप कमाण्डेंट सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज सत्य नारायण तंवर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आरएफटी रेंज दन्तेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पण कराया गया।

Sakti Assembly : खास चर्चा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रत्याशी भीम पटेल, देखिये VIDEO

पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित माओवादी को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा।

लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 166 ईनामी माओवादी सहित कुल 649 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU