Dantewada News : यातायात में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु दंतेवाड़ा जिले के कर्मचारी माननीय मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कृत हुए।

Dantewada News

Dantewada News

Dantewada News :दंतेवाड़ा (आज की जनधारा ) लीड एजेंसीra (सड़क सुरक्षा) छत्तीसगढ़ द्वारा फिल्म महोत्सव 2023 में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता के लिये आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव में फिल्म एक डॉक्यूमेंट्री, प्रयोगात्मक,कथात्मक, काल्पनिक, गैर कॉल्पनिक या एनीमेशन के तौर पर सहभागिता हेतु देशभर से दो श्रेणियों में लघु फिल्म (1) छत्तीसगढी भाषा (2) अन्य भारतीय भाषा में

Republic Day 2024 : आज से भारत की 2 दिवसीय यात्रा पर इमैनुएल मैक्रों, गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे शामिल

Dantewada News :निर्माताओं को आमंत्रित किया गया था, अलग अलग श्रेणियों में पुरस्कार भी पुलिस मुख्यालय सड़क सुरक्षा के द्वारा रखा गया था। जिसका माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के द्वारा रायपुर मेंडिकल कॉजेज स्थित ऑडिटोरियम में शुभारंभ किया गया। इस मौके पर राज्य भर से जिले के यातायात शाखाओं में कार्यरत कर्मचारियों जो सड़क सुरक्षा जागरूकता, उत्कृष्ट, अन्य कार्य सहीत सड़क दुर्घटना में

पीड़ितों की सहायता एवं घायलों को त्वरित अस्पताल पहुंचाने के संबंध में अपनी सराहनीय सहभागीता देने वाले कर्मचारियों में जिला दन्तेवाड़ा से प्र.आर. 808 थानसिंह देशमुख, आरक्षक चालक 119 विरेन्द्र कुमार वर्मा को माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। दन्तेवाड़ा पुलिस के लिए यह गर्व का विषय है। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय (भा.पु.से.)

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.के. बर्मन तथा यातायात के पर्यवेक्षण अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक के.के. चन्द्राकर एवं यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षण सुशील नौटियाल के द्वारा पुरस्कृत कर्मचारियों को बधाई दी गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU