Dantewada Latest News : नौ सौ विस्थापित परिवारों के पक्ष में हीराखण्ड, राउर केला एक्सप्रेस की मांग को लेकर रेल महाप्रबंधक से भाजपाइयों ने की मुलाकात

Dantewada Latest News :

Dantewada Latest News : ज्ञापन सौंप कतियार रास ओवर ब्रिज एवं कुपेर में लेबल क्रासिंग का किया मांग

Dantewada Latest News : दंतेवाड़ा ! ईस्ट कोस्ट रेलवे के महाप्रबंधक आज दंतेवाड़ा, किरंदुल, बचेली प्रवास पर थे। इस दौरान भाजपाइयों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर रेल्वे से जुड़ी क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत करवाया।

भाजपाइयों ने अपने ज्ञापन में कुपेर ग्राम के लेबल क्रासिंग, कतियार रास के पुराने क्रासिंग पर ओवर ब्रिज, राउर केला, हीराकुंड एक्सप्रेस का किरंदुल तक संचालन सहित किरंदुल के 900 विस्थापित परिवारों पर पुनर्विचार की मांग प्रमुख तौर पर रखा है।

Dantewada Latest News : उन्होंने महाप्रबंधक  को अवगत कराया कि किरंदुल में सन 1965 से निवासरत परिवारों पर रेलवे द्वारा एक तरफ बेदखली की कार्रवाई की जा रही है और विस्थापित परिवारों को सुनवाई हेतु विशाखापटनम बुलाया जा रहा है, जो कि संख्या को देखते हुए न्याय संगत नही लगता है।

भाजपाइयों ने मांग की है कि विस्थापितों की व्यवथाओं को सुनने हेतु किरंदुल में ही स्थल चयन की जावे एवं उनकी आर्थिक परिस्थिति पर गौर करते हुए मानवीय दृष्टिकोण से न्याय संगत फैसला लिया जावे।

Dantewada Latest News : दंतेवाड़ा रेल्वे स्टेशन में पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती ओजस्वी भीमा मंडावी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, ओबीसी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलदीप ठाकुर, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुणाल ठाकुर, ओबीसी सोशल मीडिया जिला प्रभारी जैनेंद्र सिंह ठाकुर सहप्रभारी लखन ठाकुर सहित भाजपाइयों ने रेल महाप्रबंधक से मिलकर क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में में कहा गया है कि किस तरह से क्रासिंग के अभाव में कुपेर मंगनार, पन्डेवार, कामालूर जैसे गांवों के आपसी कनेक्टिविटी में दिक्कतें आ रही है और विकास कार्य हो नही पा रहा है। लेबल क्रासिंग के नही होने से कई वर्षों से क्षेत्र के लोग 10 से 12 किलोमीटर का घुमावदार सफर तय कर एक गांव से दूसरे गांव आना जाना कर रहे हैं।

Dantewada Latest News : भाजपाइयों ने अपने ज्ञापन में कतियार रास में बने अंडरब्रिज को भी असुरक्षित एवं भौगोलिक दृष्टिकोण से बारिश के मौसम में अनुचित बताते हुए पुराने क्रासिंग पर ओवरब्रिज की मांग की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU