Dantewada Khadi Village Industries : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना से मिल रहे स्वरोजगार के अवसर 

Dantewada Khadi Village Industries :

Dantewada Khadi Village Industries पुरूषोत्तम को मिला आय का जरिया 

Dantewada Khadi Village Industries दन्तेवाड़ा। खादी ग्रामोद्योग में संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना से रोजगार के कई अवसर मिल रहे हैं जिसका लाभ लेकर लोग अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर रहे हैं। दंतेवाड़ा में योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 में इकाई 35 स्थापित किया गया जिसमें शासन द्वारा प्रगति 1 करोड़ 3 लाख रूपये अनुदान वितरित किया गया जिसके अंतर्गत 11 सौ लोगो को रोजगार मिला है।

जिला दंतेवाड़ा के ग्राम चितालंका के निवासी पुरूषोत्तम यादव ने भी इस योजना के अंतर्गत लाभ लेकर अपनी आय का जरिया बनाया, वे बताते हैं कि अपनी पढ़ाई करने के पश्चात बेरोजगारी से लड़ रहे थे। उनके पास आय का कोई भी जरिया नहीं था। लेकीन प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना ने पुरूषोत्तम का साथ दिया और आज उनकी स्थिति पहले से बेहतर हैं।

Dantewada Khadi Village Industries वे बताते है कि उनके मित्र के माध्यम से उन्हें खादी ग्रामोद्योग के बारे में जानकारी मिली और पी एम ई जी पी रोजगार प्रदर्शनी मेले में जाकर योजना के बारे में समझाया इसके पश्चात वे खादी ग्रामोद्योग दंतेवाड़ा प्रबंधक से मिले तभी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हुई उन्होंने सभी चाही गई आवेदन पूरा कर खादी ग्रामोद्योग कार्यालय में जमा किया गया, तभी बैंक से खादी ग्रामोद्योग के द्वारा 5 लाख की बैंक लोन स्वीकृति मिली और जल्द ही राशि भी मिली।

जिससे उन्होंने कम्प्यूटर रिपेयरिंग एवं प्रशिक्षण सेन्टर चितालका में संचालित कर रहें हैं। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधर गई इसके साथ ही वे पाँच लोगो को रोजगार भी दे रहे हैं, वे बताते हैं कि उनकी एक दिन का आमदनी 4000 से 5000 तक हो जाता है। साथ ही शासन की ओर से 17,500 का सब्सिडी भी मिला। वे अपने दोस्तों को भी योजना का लाभ लेने प्रेरित करते हैं।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम

Bhatapara Braking : बस्तर इन, उड़ीसा आउट… झाड़ू-बुहारी के बाजार में अब हमारे बस्तर का दबदबा 

यह खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा प्रायोजित योजना है। इसके अंतर्गत किसी भी ग्रामोद्योग इकाई स्थापित करने के लिये 10 लाख रुपये तक सेवा क्षेत्र हेतु एवं विनिर्माण क्षेत्र हेतु रूपये 25 लाख तक लागत की परियोजनाएं स्वीकार होती है। जिसमें सामान्य वर्ग के पुरुष हितग्राही को 25 प्रतिशत तथा महिलाओं को 35 प्रतिशत मार्जिन मनी बतौर अनुदान तथा अन्य वर्गों एवं सामान्य वर्ग के महिला हितग्राही को 5 प्रतिशत स्वयं का अंशदान विनियोजित करना होता है। इस तरह मात्र 65 प्रतिशत बैंक ऋण होता है। जिसे 7 वर्षों में आसान किश्तों में ब्याज सहित वापस करना होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU