Dantewada breaking news : विस्फोटक पदार्थ के साथ माओवादी चढ़े पुलिस के हत्थे , देखिये VIDEO

Dantewada breaking news :

Dantewada breaking news : विस्फोटक पदार्थ के साथ माओवादी चढ़े पुलिस के हत्थे , देखिये VIDEO

 

 

Dantewada breaking news : दन्तेवाड़ा। उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप , उप पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ विकास कठेरिया, पुलिस अधीक्षक गौरव राय सीआरपीएफ कमाण्डेड (231बटा.) सुरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन, डिप्टी कमाण्डेड सीआरपीएफ (231बटा.) प्रताप सिंह बेहरा, एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राहुल उईके के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दिनांक 15.08.2023 को थाना दन्तेवाड़ा क्षेत्र में अवैध विस्फोटक पदार्थ परिवहन करने के संबंध में सी.आर.पी.एफ. 231 बटालियन की सूचना पर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराकर जिला बल एवं सीआरपीएफ 231 बटालियन के बल के साथ सूचना को तस्दीक करने हेतु पुलिस पार्टी रवाना हुई थी।

बस स्टैण्ड के अंदर चार संदिग्ध व्यक्ति दिखे, जिसमें से एक व्यक्ति के हाथ में ट्राली बैग तथा उसी के साथ खडे़ तीन अन्य व्यक्तियों के पीठ में पीठ्ठू बैग लटका रखे थे, जिसे पुलिस बल के द्वारा घेराबंदी करने पर भागने की कोशिश करने लगे।

 

सभी चारो संदिग्धों को पुलिस पार्टी द्वारा पकड़ा गया तथा उनसे पूछताछ करने पर क्रमश (1)सुभाष कुमार कड़ती पिता स्व. मंगू कड़ती उम्र 21 वर्ष, निवासी डेगमेटा फुलगट्टा भैरमगढ़, जिला बीजापुर, (2)मनोज कुमार ओयाम पिता कुमा ओयाम, उम्र 18 वर्ष, निवासी बेचापाल देवापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, (3)रमेश कुमार ओयाम पिता मंगू ओयाम उम्र 18 वर्ष, निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर एवं 01 संदेही विधि से संघर्षरत बालक हैे। उक्त चारों संदेहियों की तलाशी ली गई जिसमें (01) सुभाष कुमार कड़ती के कब्जे से मोबाईल, एवं अपने पास रखे काला रंग के ट्राली बैग से 03 नग विस्फोटक स्ट्रीक, 01 नग टिफिन एवं दैनिक उपयोगी सामान मिला। (02) मनोज कुमार ओयाम के कब्जे से मोबाईल, नगद 21,350/-रूपयें एवं अपने पास रखे पिठ्ठू बैग से 02 नग विस्फोटक स्ट्रीक एवं दैनिक उपयोगी सामान मिला। (03) रमेश ओयाम के कब्जे से मोबाईल, नगद 35,650/-रूपये, पास रखे काला रंग के बैग में 02 नग विस्फोटक स्ट्रीक, 01 नग टिफिन एवं दैनिक उपयोगी सामान मिला। (04) विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से 01 नग मोबाईल, नगद 27,000/-रूपये, एवं पास रखे पिठ्ठू बैग से 02 नग विस्फोटक स्ट्रीक एवं दैनिक उपयोगी सामान मिला।

 

 

संदेहियों से बारीकी से पूछताछ करने पर रमेश कुमार ओयाम ने बेचापाल पंचायत का मिलिषिया सदस्य, माओवादी मनोज ओयाम ने बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य का एवं सुभाष कडती मिरतुर डेगमेटा डीकेएमएस सदस्य होना बताये, तथा सभी लगभग 02-03 वर्षो से नक्सल माओवादी संगठन में कार्य करना बताये एवं पास में रखे कुल 25 किलो विस्फोटक सामाग्री से पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के नियत से हैदराबाद से लेकर आना बताने पर सुरक्षार्थ पुलिस हिरासत में लिया जाकर थाना दन्तेवाड़ा में अपराध क्रमांक-77/2023 धारा- 04,05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 13(1),38(2),39(2) विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Crime Latest News : नाबालिक का अपहरण करने वाला फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार,देखिये VIDEO

तीन माओवादियों को विधिवत् दिनांक 16.08.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया एवं विधि से संघर्षरत बालक को किषोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। कार्यवाही दौरान थाना दन्तेवाड़ा से निरीक्षक विजय पटेल, उप निरीक्षक हेमशंकर गुनेन्द्र, सउनि सुनिता साहू, रणवीर सिंह, भूरेलाल शर्मा, प्र.आर.तेजलाल भोई, सोमन मरकाम, आरक्षक केषव पटेल, घनष्याम दुग्गा एवं सी.आर.पी.एफ. 231 बटालियन जावंगा का विशेष योगदान रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU