Dantewada : दुर्लभ त्वचा रोग से ग्रसित जागेश्वरी का रायपुर मेडिकल कॉलेज में हुआ सफल उपचार

Dantewada :

Dantewada  जिला प्रशासन द्वारा भेजा गया था रायपुर 

Dantewada  दंतेवाड़ा। दुर्लभ त्वचा रोग से ग्रसित कु. जागेश्वरी का रायपुर मेडिकल कॉलेज में सफल उपचार किया गया जहां अब उसकी स्थिति पहले से काफी बेहतर है। ज्ञात हो कि जनपद पंचायत गीदम अंतर्गत ग्राम कौरगांव की रहने वाली लगभग 13 वर्ष की जागेश्वरी लंबे समय से दुर्लभ त्वचा रोग से जूझ रही थी।

Nuvoco Risda Cement Plant : न्यूवोको सीमेंट रिसदा ने किया प्लास्टिक कचरा मुक्त बलौदाबाजार अभियान की शुरुआत

उसके परिजन जगह-जगह इसका उपचार करके लगभग निराश हो चले थे। परन्तु कलेक्टर के संज्ञान में आने पर उक्त बालिका के उपचार के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा त्वरित कदम उठाया गया और कलेक्टर के निर्देश पर कु. जागेश्वरी को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया।

जहां 1 महीने तक जागेश्वरी का विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा गहन उपचार में रखा गया। इस दौरान जागेश्वरी का विशेष देखभाल के साथ ही नियमित रूप से परीक्षण एवं दवाइयां दी गई। फलस्वरूप बेहतर रूप से स्वस्थ होने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रायपुर से डिस्चार्ज किया गया।

जहां आज जिला चिकित्सालय से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की मौजूदगी में उसके गृह ग्राम कौरगांव के लिए रवाना किया गया। इसके लिए बालिका के परिजनों ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉ. बी.आर. पुजारी, डॉ. संजय बसाक सहित चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU