Nuvoco Risda Cement Plant : न्यूवोको सीमेंट रिसदा ने किया प्लास्टिक कचरा मुक्त बलौदाबाजार अभियान की शुरुआत

Nuvoco Risda Cement Plant :

Nuvoco Risda Cement Plant न्यूवोको रिसदा सीमेंट प्लांट खरीदेगी प्लास्टिक कचरे और इंधन के रूप में करेगी उपयोग

कलेक्टर चंदन कुमार ने गृहिणी को सुपूर्द किया न्यूवोको का पहला कार्या देश

कलेक्टर चंदन कुमार और सीमेंट संयंत्र कलस्टर हेड राजू रामचंद्रन ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया पहले खेप को रवाना

Nuvoco Risda Cement Plant बलौदाबाजार ! बलौदाबाजार जिले को प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाने की दिशा में न्यूवोको सीमेंट संयंत्र रिसदा ने अपने सी. एस. आर. विभाग के माध्यम से क्षेत्र में कार्यरत गृहिणी स्वयं सेवी संस्था के साथ मिलकर आज अभियान की शुरुआत की ।

प्लास्टिक कचरा खरीदने हेतु न्यूवोको सीमेंट रिसदा द्वारा जारी पहले कार्यादेश को जिले के कलेक्टर चंदन कुमार ने गृहिणी संस्था को सुपुर्द किया साथ ही उन्होने संयंत्र के क्लस्टर हेड राजू रामचंदन के साथ प्लास्टिक कचरे के पहली खेप को हरी झंडी दिखाकर न्यूवोको सीमेंट संयंत्र रिसदा की ओर रवाना किया।

इस अवसर पर संयंत्र की ओर से लाईजन हेड धंनजय सिंह, एच. आर. हेड शेलेन्द्र सिंह, सी. एस. आर क्लस्टर हेड चन्द्रशेखर उपाध्याय उनकी टीम, नगर पालिका के सी.एम.ओ. यमन देवांगन, गृहिणी की संचालिका रुपा श्रीवास्तव, समन्वयक रेखा शर्मा, उनकी टीम तथा मणिकंचन केन्द्र की सुपरवायजर उपस्थित थी ।

Big Breaking : धमतरी के जगतरा के पास दर्दनाक सड़क हादसा का देखिये VIdeo

इसके पूर्व श्री राजू रामचंदन ने कलेक्टर  को अभियान के बारे मे विस्तार से बताते हुये कहा कि न्यूवोको सीमेंट संयंत्र रिसदा अपने सी. एस. आर. विभाग के माध्यम से क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने हेतु अपने प्रोटेक्ट अवर प्लानेट थीम के तहत प्रदूषण के मुख्य श्रोत प्लास्टिक कचरे के समुचित प्रबंधन की दिशा में कार्य करने की योजना बनायी है जिसके तहत् गृहिणी संस्था समस्त प्लाटिक कचरे को मणीकंचन केन्द्र तथा अन्य माध्यमों से एकत्र करेगी तथा उसे न्यूवोको सीमेंट संयंत्र रिसदा उसे खरीदकर अपने ए. एफ. आर. परियोजना में वैकल्पिक इंधन के रूप में उपयोग करेगी जिससे कोयले का उपयोग कम होगा।

चन्द्रशेखर उपाध्याय ने आगे बताया कि इस अभियान से बहूआयामी फायदे होंगे, जैसे प्लास्टिक कचरे साफ होगा, इस कार्य से जुड़े लोगो को आमदनी होगी तथा बहुत हद तक प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी ।

कलेक्टर महोदय ने न्यूवोको सीमेंट संयंत्र रिसदा तथा गृहिणी से इस संयुक्त पहल की सराहना करते हुये शुभकामनाये दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU