Dantewada : लोन वर्राटू अभियान के तहत् 02 माओवादियों ने चुना शांति का पथ,देखिए Video

Dantewada :

लोन वर्राटू अभियान के तहत् 02 माओवादियों ने चुना शांति का पथ

Dantewada दंतेवाड़ा !   जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् जिला दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय है उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना/कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान चलाया जा रहा है !

इसे भी पढ़ें :https://jandhara24.com/news/150972/participated-in-the-program-of-sahu-samaj-antagarh-mla-anup-nag-gave-a-big-gift-to-the-society/

Dantewada  उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप दन्तेवाड़ा रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार आह्वान कर अपील किये जाने पर आज दिनांक 04.04.2023 को कटेकल्याण एरिया कमेटी अन्तर्गत ग्राम ऐटेपाल डीएकेएमएस सदस्य देवा उर्फ बोल्ली माड़वी पिता स्व0 गंगा राम माड़वी उम्र लगभग 41 वर्ष जाति माड़िया निवासी एटेपाल आसूपारा थाना कुआकोण्डा एवं गादम पंचायत केएएमएस सदस्या  गंगी कोवासी पति हिड़मा माड़वी उम्र लगभग 31 वर्ष जाति माड़िया निवासी अदवाल राजापारा थाना कटेेकल्याण जिला दन्तेवाड़ा ने माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राटू (घर वापस आईये अभियान) एवं

Dantewada :
Dantewada : लोन वर्राटू अभियान के तहत् 02 माओवादियों ने चुना शांति का पथ,देखिए Video

इसे भी पढ़ें :Dantewada Braking : डीएमएफ मद से 05 टन क्षमता का सोलर कोल्ड स्टोरेज सयंत्र बदहाल अवस्था में, देखिये VIDEO 

Dantewada  छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप दन्तेवाड़ा रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षक  सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा राम कुमार बर्मन  एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटेकल्याण राहुल कुमार उयके  के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 152 ईनामी माओवादी सहित कुल 604 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

Dantewada आत्मसमर्पित डीएकेएमएस सदस्य देवा उर्फ बोल्ली माड़वी निम्नलिखित घटनाओं में शामिल था –

1.वर्ष 2018 में ग्राम मोखपाल से कटेकल्याण जाने वाले मुख्यमार्ग को ग्राम एटेपाल के पास लगभग 04-05 अलग-अलग स्थानों पर रोड़ काटकर मार्ग अवरोध करने की घटना में शामिल था।

2.वर्ष 2018 में नक्सली बंद के दौरान ग्राम बड़ेगुडरा से टेटम जाने वाले मुख्यमार्ग को ग्राम एटेपाल और जियाकोड़ता के बीच लगभग 06-07 अलग-अलग स्थानों पर रोड़ खोदकर मार्ग अवरोध करने की घटना में शामिल था।

3.वर्ष 2019 में नक्सली बंद के दौरान ग्राम बड़ेगुडरा से टेटम जाने वाले मुख्यमार्ग पर ग्राम जियाकोड़ता डोंगरीपारा के पास नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट लगाने की घटना में शामिल था।
आत्मसमर्पित केएएमएस सदस्या गंगी कोवासी निम्नलिखित घटनाओं में शामिल थी-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU