Dantewada : जिला निर्माण समिति, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा संभाग दन्तेवाड़ा में 04 करोड़ की चोरी का टेण्डर लगाया गया!

Dantewada : जिला निर्माण समिति, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा संभाग दन्तेवाड़ा में 04 करोड़ की चोरी का टेण्डर लगाया गया!

 

– ग्रामीण यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन अभियंता द्वारा मैनुअल पद्धति से स्वामी आत्मानंद हिन्दी मिडियम स्कूल के 08 कार्यो का गोपनीय निविदा निकाला गया!

दन्तेवाड़ा (आज की जनधारा ) 29 मार्च 2023। नगर पालिका उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिला निर्माण समिति दन्तेवाड़ा के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा दन्तेवाड़ा द्वारा ठेकेदारों एवं कांग्रेस पार्टी से मिलीभगत कर 04 करोड़ का टेण्डर चोरी से निकाला गया हैं।

उन्होने कहा कि पता नही कार्यपालन अभियंता किन-किन ठेकेदारों से मिल कर बीच-बीच में गोपनीय टेण्डर निकालते रहते हैं। और वह जिला निर्माण समिति एवं दन्तेवाड़ा जिले की छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं। इसी क्रम में कार्यपालन अभियंता आर.के.

ठाकुर ग्रामीण यांत्रिकीय विभाग दन्तेवाड़ा द्वारा स्वामी आत्मानंद हिन्दी मिडियम स्कूल के 08 कार्यो के लिए मैनुअल पद्धति से निविदा दिनांक 31.03.2023 अपरान्ह 3.00 बजे तक मांगी गई हैं।

धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने मिडिया को बताया कि कार्यपालन अभियंता आर.के. ठाकुर द्वारा कार्यालय कलेक्टर जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा, जिला निर्माण समिति पत्र क्रमांक 108 दिनांक 15.03.2023 को स्वामी आत्मानंद हिन्दी मिडियम स्कूल के लिए 08 कार्यो का गोपनीय निविदा निकाला गया हैं। निविदा का विवरण इस प्रकार है, 1.

स्वामी आत्मानंद हिन्दी मिडियम हाईस्कूल भवन पण्डेवार में भवन निर्माण कार्य भाग 01,02, (सेनेट्ररी एवं विधुतीकरण) अनुमानित लागत 62.97 लाख। 2. गदापाल भवन निर्माण भाग 01,02, अनुमानित लागत 62.97 लाख। 3. हायर सेकेण्डरी स्कूल पोन्दूम का जीर्णोद्धार कार्य , प्रवेश द्वार निर्माण कार्य एवं बाउंडीªवाल अनुमानित

लागत 55.55 लाख। 4. हाई स्कूल बालूद में भवन का जीर्णोद्धार,पुराना हाई स्कूल में इंटरेंस गेट निर्माण कार्य अनुमानित लागत 36.16 लाख। 5. हायर सेकेण्डरी स्कूल मेटापाल प्रवेश द्वार निर्माण एवं रेनोवेशन कार्य अनुमानित लागत 34.16 लाख। 6. हायर सेकेण्डरी स्कूल पुराना भवन गोडरे में रेनोवेशन, बाउंडीªवाल, प्रवेश द्वार निर्माण

कार्य अनुमानित लागत 41.38 लाख। 7. कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल पुराना भवन अतिरिक्त भवन, रेनोवेशन कार्य भाग 01,02, बचेली, बडे बचेली प्रवेश द्वार निर्माण कार्य (सेनेट्ररी एवं विधुतीकरण) अनुमानित लागत 37.17 लाख। 8. कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल दन्तेवाड़ा पुराना भवन रेनोवेशन कार्य भाग 01,02, प्रवेश द्वार अनुमानित लागत 36.01 लाख।

धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि कार्यपालन अभियंता एवं कांग्रेस पार्टी दोनो मिलकर स्वामी आत्मानंद हिन्दी मिडियम स्कूल के नाम पर केवल पेन्ट, पूट्टी एव ंरंगरोगन का काम कर रही हैं। बाहरी ठेकेदारों से साठगाठ कर गोपनीय टेण्डर के माध्यम से सरकारी राशि का बंदरबाट कर निर्माण कार्य कर रही हैं। विभाग द्वारा जो निविदा निकाली गई

है इसमे दन्तेवाड़ा के ठेकेदारों को इसकी कोई भी जानकारी तक नही हैं। यहा तक विभाग के बाबूओं को भी इसकी जानकारी नही हैं। यदि उनसे निविदा के संबंध में कोई भी जानकारी मांगा जाये तो उनका कहना है कि इस बारे में विभाग के अधिकारी ही आपको बता पायेगें उन्हे इस संबंध में पता नही हैं। इस प्रकार ग्रामीण यांत्रिकीय विभाग के

कार्यपालन अभियंता, दन्तेवाड़ा के ठेकेदारों के साथ भेदभाव कर दन्तेवाड़ा जिले की छवि खराब कर रहे हैं। धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने जिला प्रशासन से इस संबंध में उचित कार्यवाही करने की मांग की हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU