भिलाई। बंधन बैंक सुपेला शाखा में खोले गए कई खातों का उपयोग साइबर ठगी में होने का मामला सामने आया है। सुपेला पुलिस और एसीसीयू यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऐसे खाता धारकों पर शिकंजा कसा है, जिनके खातों का उपयोग साइबर फ्रॉड से प्राप्त रकम के अवैध लेनदेन में किया गया था।
जांच में सामने आया कि 27 आरोपितों ने बंधन बैंक में म्यूल अकाउंट खुलवाकर साइबर धोखाधड़ी से हासिल एक करोड़ 20 लाख 57 हजार 549 रुपये का अवैध लेनदेन किया। अब तक पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल से प्राप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
पोर्टल में दर्ज जानकारी के मुताबिक इन म्यूल अकाउंट्स का उपयोग साइबर फ्रॉड से प्राप्त राशि को खपत करने, उपयोग करने और आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा था। बंधन बैंक नेहरू नगर शाखा के 27 खातों में संदिग्ध लेनदेन पाए जाने के बाद थाना सुपेला में धारा 317(2), 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू की गई है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश जारी है और साइबर ठगी के इस नेटवर्क का विस्तार से पता लगाया जा रहा है।