“मिल्कयाना पशु आहार द्वारा ग्राहक सम्मेलन का आयोजन, लकी ड्रा में आकाश सिंह ठाकुर बने मोटरसाइकिल के विजेता”

सक्ती ‌। शहर के हटरी चौक स्थित धर्मशाला में मिल्कयाना पशु आहार कंपनी बिलासपुर एवं उनके अधिकृत विक्रेता रमेश चंद अग्रवाल प्रोपराइटर आर के केटल फीड , सक्ती द्वारा हटरी धर्मशाला सक्ती में एक दिवसीय मिल्कयाना ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया , इस अवसर पर जहां कंपनी द्वारा प्रारंभ की गई लकी ड्रा इनामी योजना के का भाग्यशाली विजेताओं का ड्रा भी निकला गया तो वहीं इस ड्रा के प्रथम विजेता सक्ती के दर्रा निवासी आकाश सिंह ठाकुर बने, जिन्हें होंडा कंपनी की साइन मोटरसाइकिल दी गई, इसके अलावा दो गोदरेज की वर्लपूल रेफ्रिजरेटर कुशल प्रसाद गबेल बगडेवा एवं लक्ष्मी प्रसाद साहू निवासी रगजा वाले को मिला, दो नग स्मार्ट टीवी रत्नदीप बरेठ अडभार एवं पंचराम सिदार मुडाभाठा को मिला, एवं सिंफनी के वाटर कूलर एवं इंडक्शन अशोक पटेल अंजोरीपाली,भानु पटेल सरवानी, राजेश पटेल बंदोरा , चंद्रिका चंद्र रगजा , राजेंद्र गबेल सक्ती , विजय अग्रवाल भूपेंद्र चौहान मसनिया कला को उपहार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना कर हुआ, इस दौरान मंच संचालन आयोजक प्रतिष्ठान के रमेश चंद अग्रवाल एवं बजरंग अग्रवाल ने संयुक्त रूप से करते हुए मिल्कयाना पशु आहार को दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करने वाला, एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता तथा शक्ति बढ़ाने वाला बताया एवं शरीर से टॉक्सिन हटाकर प्रजनन क्षमता को भी बढ़ाने की बात कही।

कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित अतिथियों में मिल्कयाना कंपनी बिलासपुर के एमडी प्रदीप अग्रवाल, सक्ती जिले के पशुधन विकास अधिकारी डॉ अशोक कुमार गबेल,सहायक पशु चिकित्सक डॉ बंजारे जी, डॉक्टर राठौर जी, मिलकयाना कंपनी के सलाहकार डॉक्टर तिवारी जी , रमेश चंद अग्रवाल, सहित अन्य उपस्थित थे, तथा इस दौरान अन्य गणमान्य नागरिकों में पूज्य सिंधी पंचायत सक्ती के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार दरयानी, नगर पालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष नरेश गेवाडीन, जिला सक्ती प्रेस क्लब सक्ती के अध्यक्ष ईश्वर लोधी, सचिव कन्हैया गोयल,छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन सक्ती जिले के संरक्षक अमरलाल अग्रवाल कांटेक्टर, पत्रकार रामनारायण गौतम, रवि गोयल, धरमलाल रात्रे, जिला सक्ती प्रेस क्लब सक्ती के कोषाध्यक्ष समस्तबरेज पप्पू खान, वरिष्ठ पत्रकार जीवन पटेल, सक्ती प्रेस क्लब सक्ती के संरक्षक अशोक अग्रवाल पंचमुखी भी उपस्थित रहे।

Related News

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कंपनी के एमडी प्रदीप अग्रवाल ने कंपनी के उत्पादन के बारे में गौ पालकों को जानकारी देते हुए कहा कि यह कंपनी आज पूरे देश में पशु आहार बनाने वाली सर्वश्रेष्ठ अग्रणी कंपनी है, तथा इस कंपनी के उत्पादो के उपयोग से जहां गौ पालकों को भी काफी लाभ मिल रहा है, तो वही इस कंपनी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है, उन्होंने मैस फीड और पैलेट फीड के अंतर को समझाया एवं पशु आहार का निर्माण किस तरह किया जाता है उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम को पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार गबेल ने भी संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गौ पालकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी तथा मिल्कयाना पशु आहार को नए जमाने के पशु आहार कहा जिसमें पशु आहार को पैलेट रूप में प्रदान किया जाता है जिसमें गुणवत्ता अच्छी होती है एवं पाचन क्षमता अधिक है ।
कार्यक्रम को सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बंजारे ने भी पशु फलों के विभिन्न भ्रांतियां को दूर करते हुए संबोधित किया तथा कंपनी के सलाहकार के रूप में श्री तिवारी जी ने भी कार्यक्रम को विस्तार पूर्वक संबोधित करते हुए आगंतुक सभी गौ पालकों का कंपनी की ओर से अभिनंदन किया, साथ ही कहा कि यह कंपनी निरंतर आप सभी को उत्पादों की जानकारी देने के लिए ऐसे कार्यक्रम करती है, तथा लक्की ड्रा योजना के माध्यम से भी कंपनी आप सभी को सदैव प्रोत्साहन देने की सोच रखती है वहीं आगंतुक नागरिकों के सम्मान में दोपहर भोजन का भी आयोजन किया गया तथा उपस्थित पत्रकार साथियों को भी उपहार प्रदान किया गया एवं अंत में आभार प्रदर्शन रमेश चंद अग्रवाल एवं बजरंग अग्रवाल ने किया, कार्यक्रम में लगभग 500 की संख्या में सक्ती क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न विकासखंडों से पशुपालक मौजूद रहे।

Related News