CRPF : भव्‍य मेले एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन कर CRPF ने मनाया आठवां स्‍थापना दिवस

CRPF :

CRPF की 231 वीं बटालियन ने सफेद कबूतर उड़ाकर दिया शांति का संदेश

CRPF : दंतेवाड़ा। केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 231 वीं बटालियन ने जावंगा, गीदम मुख्‍यालय प्रांगण में अपना आठवां स्‍थापना दिवस हर्ष उल्‍लास के साथ मनाया। बटालियन के अधिकारियों व जवानों ने बटालियन के शहीद जवानों को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

CRPF : बटालियन के कमाण्‍डेंट  सुरेन्‍द्र सिंह ने क्‍वार्टर गार्ड़ पर उपस्थित होकर सलामी ली और इसके पश्‍चात दरबार का आयोजन किया गया। वाहिनी के स्‍थापना दिवस के उपलक्ष्‍य में आयोजित मेले के कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि श्री विनय कुमार सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक दन्‍तेवाड़ा के द्वारा फीता काट कर मेले का उद्घाटन किया गया।

CRPF : इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक  विनय कुमार सिंह ने सफेद कबूतर उड़ाकर शांति एवं भाई चारे का संदेश दिया। कार्यक्रम में दंतेवाड़ा रेंज के सभी वाहिनियों के अधिकारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए साथ ही मीडिया बन्‍धु भी उपस्थित हुए। वाहिनी के कमाण्‍ड़ेंट सुरेन्‍द्र सिंह ने बताया कि बटालियन की स्‍थापना दिनांक 28/08/2014 को ग्रुप केन्‍द्र भोपाल में हुई थी।

CRPF : वाहिनी की तैनाती  छत्‍तीसगढ़ नक्‍सल प्रभावित अतिसंवेदनशील जिला-दंतेवाड़ा/सुकमा में की गई थी , वाहिनी क्षेत्र में नक्‍सल गतिविधियों की रोकथाम प्रशासन के विकास के कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने में सहयोग, सड़क निर्माण कार्य सुरक्षा व परिचालनिक कर्तव्‍यों का जिम्‍मा सौंपा गया था।

CRPF : अपने तैनाती से लेकर अब तक वाहिनी के द्वारा माओवादियों के गढ़ माने जाने वाले क्षेत्र में माओवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे नक्‍सल विरोधी अभियानों में एवं अन्‍य विकाश कार्यों, जैसे अरनपुर जगरगुण्‍ड़ा सड़क निर्माण सुदुर अंदरूनी गॉंव तक बिजली पहुँचाना एवं अन्‍य जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे विकाश कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लिया गया है।

CRPF : वाहिनी नेअरनपुर जगरगुण्‍ड़ा सड़क राज्‍य राजमार्ग को कमारगुड़ा तक जिसकी दूरी कुल 23 किलोमीटर को नवनिर्मित करवाने में अहम भूमिका निभाई है , माओवादियों द्वारा सड़क निर्माण कार्य में विरोध प्रदर्शन व बाधाऍं डाली गई परन्‍तु वाहिनी द्वारा अपनी ड्यूटी का निर्वाहन तथा उच्‍च कार्यालयों के द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन पूर्ण ईमानदारी के साथ करते हुए सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कराने में अहम योगदान रहा है।

CRPF : अनेको कठिनाईयों के बावजूद अपने साहस एवं वीरता से सर्वोच्‍च बलिदान देकर इस वाहिनी द्वारा अपनी परिचालनिक ड्यूटियों का निर्वाहन पूर्ण निष्‍ठा व ईमानदारी के साथ किया गया । वाहिनी के स्‍थापना दिवस पर जवानों द्वारा विभिन्‍न स्‍टॉल व खेल तैयार कर मेले का आयोजन किया गया।

Fertilizer बिकने से बची फर्टिलाइजर का निपटान कैसे ?

इसके उपरांत वाहिनी के जवानों द्वारा रंगा-रंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया व कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्‍त मुख्‍य अतिथि महोदय के द्वारा कलाकारों को पुरस्‍कार प्रदान कर उनको प्रोत्‍साहित किया गया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU