Adani Foundation : अदाणी फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क स्त्री रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन

Adani Foundation :

Adani Foundation : अदाणी फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क स्त्री रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन

Adani Foundation :
Adani Foundation : अदाणी फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क स्त्री रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन

Adani Foundation :  रायपुर ! अदाणी फाउंडेशन द्वारा महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य के जाँच के लिए गत शनिवार को निः शुल्क स्त्री रोग जाँच शिविर का आयोजन किया गया। रायपुर एनेर्जेन लिमिटेड (आरईएल) के आसपास के ग्राम रायखेड़ा, भाटापारा, चिचोली, गैतरा, सहित पांच ग्रामों मे शिविरों का आयोजन किया गया।

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. माधुरी कांत एवं उनकी प्रशिक्षित टीम द्वारा शिविरों में कुल 126 लाभार्थियों जिनमें 21 किशोरी बालिकाओं, 42 शिशुवती और 63 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच कर जरुरी परामर्श तथा दवाइयां दी गयी।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

गौरतलब है कि इन ग्रामों से ब्लॉक मुख्यालय की 15 किलोमीटर एवं जिले की दूरी 40 किलोमीटर होने की वजह से महिला चिकित्सक उपलब्ध नहीं हैं, और संसाधनों के अभाव में जरूरतमंद स्थानीय महिलायें एवं किशोरियां वक्त रहते अपने रोगों का इलाज नहीं करवा पाती थीं।

इन परेशानियों को अदाणी फाउंडेशन द्वारा संज्ञान में लेते हुए प्रत्येक महीने निःशुल्क विशेष स्त्री रोग स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन शुरू किया गया है। अदाणी फाउंडेशन द्वारा पिछले दो वर्षों से हर महीने इस शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।

आरईएल के अदाणी फाउंडेशन द्वारा आस-पास के 14 ग्रामों में शिक्षा स्वास्थ्य,आजीविका संवर्धन और संरचना विकास के कई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिनमें गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवा में सभी ग्रामों में चलित चिकित्सा वाहन द्वारा चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

CRPF : भव्‍य मेले एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन कर CRPF ने मनाया आठवां स्‍थापना दिवस

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU