:नवीन दुर्गम:
देश भर में चल रहे ’हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत छत्तीसगढ. के जिले बीजापुर में तैनात 199 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) नेे देशभक्ति का एक अनूठा संदेश दिया। बटालियन ने बुधवार को पातुपारा कैम्प से भैरमगढ. तक एक भव्य बाईक रैली का आयोजन किया, जिसमें जवानों का जोश और उत्साह देखते ही बनता था।

सीआरपीएफ के अधिकारियों, जवानों और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर इस अभियान कोे सफल बनाया । बाईक रैली का नेतृत्व द्वितीय कामन अधिकारी, श्री नीरज कुमार और सी0एम0ओ0 समी अहमद शेख एवं सहा0कमा0 ईश्वर चन्द्र शार्मा ने किया। तिरंगा लहराते हुए बाइकर्स का यह काफिला जब मुख्य मार्गो से गुजरा तो पुरा महौल ’’भारत माता की जय’’ और ’वन्दे मातरम’ के नारों से गूंज उठा।

इसी कडी में बटालियन के अन्य कंपनियों ने पीडीया , गलगम और पीनकोंडा जैसे दूरदराज के इलाकों में भी पदयात्रा और बाईक रैली का आयोजन किया । इन कार्यक्रमों में स्थानीय नागरिक, खासकर स्कूली बच्चें बढ-चढ कर शामिल हुए। जवानों ने लोगों को तिंरगें वितरित किये और उनसे अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की।

इस पहल ने न सिर्फ स्थानीय लोगाे में राष्ट्र् भक्ति की भावना जगाई बल्कि सुरक्षाबलों और आम नगरिकों के बीच संबंधों को भी मजबूत किया। यह कार्यक्रम बीजापुर जिलें में राष्ट्रीय एकता और भाईचारें का सशक्त प्रतीक बन गया।
