CRPF जवानों ने मनाया 77वीं स्वतंत्रता दिवस

CRPF

हिंगोरा सिंह

 

CRPF जवानों ने मनाया 77वीं स्वतंत्रता दिवस

 

 

CRPF अंबिकापुर /सरगुजा ! दूरदर्शन कॉलोनी के समीप अम्बिकापुर में स्थित 62वीं बटालियन CRPF के मुख्यालय में सभी अधिकारियों एवं जवानों की उपस्थिति में प्रमोद कुमार सिंह कमाण्डेण्ट के नेतृत्व में 77वीं स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रमोद कुमार सिंह, कमाण्डेन्ट द्वारा बटालियन के क्वार्टरगार्ड में ध्वजारोहण किया गया एवं गार्ड द्वारा सलामी दी गई एवं राष्ट्रगान हुआ। तत्पश्चात् कमाण्डेन्ट द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं जवानों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्ता के बारे में बताया कि देश के प्रत्येक नागरिक के अथक प्रयास एवं उनके बलिदानों के फलस्वरुप एक लम्बे अन्तराल के उपरांत हमें आजादी मिली इसलिए आज का दिन प्रत्येक नागरिक के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है !

आजाद भारत जो कि विश्व का द्वितीय सबसे बड़ा लोकतांत्रिक गणराज्य है, जिसमे विभिन्न भाषा, धर्म, जाति एवं क्षेत्र के नागरिक रहते हैं, को एक साथ लेकर चलना भी एक चुनौती पूर्ण कार्य था परंतु इन सब परिस्थितियो के बावजूद हमारे जन प्रतिनिधियो के अथक प्रयास से एवं डॉ० भीमराव आम्बेडकर द्वारा लिखित संविधान के फलस्वरूप भारत जैसे विशाल देश को एक सूत्र में बाघकर रखना संभव हो सका रामी धर्म एवं सम्प्रदायों को एक साथ लेकर चलना ही इस देश को अपने आप में महान व गौरवशाली बनाता है।

इस देश की अक्षुण्णता एवं अखण्डता को बरकरार रखने हेतु विभिन्न सशस्त्र बलों का भी गठन किया गया जिसमे से एक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल भी है। आजादी के उपरांत इसकी महत्वता को महसूरा किया गया एवं राज्यों में आवश्यकतानुसार कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के मद्देनजर केंद्र सरकार के गृहमंत्रालय के अधिन गठित किया गया।

सशस्त्र बलों ने अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन किया है। इसके उपरांत कमाण्डेन्ट महोदय द्वारा भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 33 अधिकारियों एवं जवानों को उनके द्वारा देश में कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकवादी एवं नक्सल गतिविधियों के विरुद्ध अभियान के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान एवं उनके वीरता व पराक्रम के लिए उन्हें Kirti Chakra (Posthumously), Shaurya Chakra, President’s Police Medal for Gallantry, Police Medal for Gallantry (Posthumously) and Police Medal for Gallantry से सम्मानित किया गया है जिनका नाम पढ़ कर सुनाया कमाण्डेन्ट महोदय द्वारा बलराम के बूढ़ा पहाड़ के दुर्गम व नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात सम्झी 62 बटालियन की कम्पनियों के अधिकारियों व जवानों को विशेष बधाई दी तथा उनके देश की एकता व अखण्डता बनाए रखने के लिए सदा तत्पर रहने के जज्बे की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

Sakti assembly : शास.उच्च. माध्य. विद्यालय नगरदा में डॉ. खिलावन साहू ने किया ध्वजारोहण

अंत में प्रमोद कुमार सिंह, कमाण्डेन्ट 62 बटालियन द्वारा सभी अधिकारियों एवं जवानों को उनके परिवार सहित स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई दी गई। साथ ही इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं जवानों को कमाण्डेन्ट  द्वारा मिठाई वितरित की गई। इस शुभ अवसर पर वृक्षारोपण का भी आयोजन किया गया तथा क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया गया। साथ ही  प्रमोद कुमार सिंह, कमाण्डेन्ट एवं उपस्थित अधिकारीगण / अधिनस्थ अधिकारीगण एवं जवानों ने मिलकर बढ़े खाने में भाग लेकर 62वीं वाहिनी के स्थापना दिवस का सफल समापन भी किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU