पटना एयरपोर्ट पर संकट गहराया: इंडिगो की 56 जोड़ी उड़ानें रद्द, किराए में छह गुना बढ़ोतरी

पटना। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के ऑपरेशन इन दिनों गंभीर रूप से बाधित हैं, जिसका सीधा असर पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट पर देखने को मिल रहा है। पटना एयरपोर्ट से पिछले तीन दिनों में इंडिगो की 56 जोड़ी उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे करीब 3000 यात्रियों को वापस लौटना पड़ा। शनिवार को भी कई उड़ानें रद्द होने पर यात्रियों ने काउंटर पर हंगामा किया। सुबह कोलकाता और दिल्ली जाने वाली उड़ानें भी रद्द रहीं।

इंडिगो की नेटवर्क कनेक्टिविटी में समस्या और क्रू की कमी को इस बाधा की मुख्य वजह बताया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि 95% से अधिक नेटवर्क दुरुस्त कर लिया गया है और जल्द ही ऑपरेशन सामान्य होंगे, लेकिन इसके बावजूद उड़ानें लगातार रद्द हो रही हैं।

फ्लाइट रद्द होने का असर किरायों पर भी भारी पड़ा है। घरेलू रूट्स पर टिकट कीमतें सामान्य से छह गुना तक बढ़ गई हैं। पटना से मुंबई का किराया 89,000 से 90,000 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि पटना से दिल्ली का किराया 40,000 रुपये तक दिख रहा है। स्थिति यह है कि पटना से अमेरिका जाने का किराया लगभग 41,000 रुपये है, यानी मुंबई का किराया अमेरिका से भी दोगुना पड़ रहा है। शादी, क्रिसमस और न्यू ईयर के पीक सीजन में यह संकट यात्रियों के लिए भारी साबित हो रहा है।

हवाई यात्रा प्रभावित होने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने रेलवे का रुख किया है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 8 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं और 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। इसके बावजूद ट्रेनों में भारी भीड़ है। कई यात्री नौकरी जॉइनिंग और जरूरी कार्यों के लिए परेशान हैं, जबकि कई परिवार एयरपोर्ट पर 10 से 12 घंटे तक इंतजार करने को मजबूर हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *