ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ का मामला : आरोपी अकील का क्राइम रिकॉर्ड आया सामने, मनचला नहीं बल्कि लिस्टेड बदमाश की लिस्ट में हैं शामिल

इंदौर। आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के दौरान ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अकील उर्फ नाईट्रा का आपराधिक इतिहास सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि अकील कोई सामान्य मनचला नहीं, बल्कि इंदौर का लिस्टेड बदमाश है।

घटना उस समय हुई जब ऑस्ट्रेलियाई टीम की दो महिला खिलाड़ी शहर के एक होटल से बाहर निकली थीं। इसी दौरान अकील ने उनके साथ अश्लील हरकत और बैड टच किया। इस घटना ने खिलाड़ियों को झकझोर दिया और शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए।

पुलिस जांच में पता चला है कि अकील पर लूट, डकैती, चोरी, हत्या के प्रयास, अड़ीबाजी, ड्रग्स तस्करी और अवैध शराब कारोबार जैसे दस से अधिक गंभीर अपराध दर्ज हैं। वह कई थानों में वांछित अपराधी रहा है और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। इसके बावजूद उसकी गतिविधियों पर निगरानी नहीं रखी गई।

यह लापरवाही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकती थी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के पुराने मामलों की पुनः जांच शुरू कर दी है। वहीं, प्रशासन ने विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की तैयारी तेज कर दी है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *