राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम राका में घरेलू विवाद के चलते एक महिला ने अपनी सास की डंडे और लोहे के पाइप से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामला क्या है?
घटना 16 अगस्त की शाम करीब 5 बजे की है। आरोपिया खोम बाई पटेल (54 वर्ष) अपने घर पर थी, तभी उसकी सास बेद बाई पटेल (70 वर्ष) लकड़ी का डंडा लेकर घर पहुंची और बहू को गालियां देने लगी। बहू ने रोकने की कोशिश की, जिस पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।
इस दौरान बहू ने गुस्से में सास के हाथ से डंडा छीन लिया और उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बाद में लोहे की पाइप से भी सास को पीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना पर डोंगरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और एसडीओपी आशीष कुंजाम ने जांच के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी खोम बाई पटेल को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि सास आए दिन गाली-गलौज करती थी और ताने मारती थी, जिससे तंग आकर उसने हत्या कर दी।
बरामद हथियार और न्यायिक रिमांड
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल लकड़ी का डंडा और लोहे की पाइप बरामद कर लिए हैं। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह, उप निरीक्षक भुषण चन्द्राकर, सउनि तुलाराम बांक, विजय साहू, आरक्षक लीलाधर मण्डलोई किशन चन्द्रा एवं म0आर0- रोजलीन सामीयल का विशेष योगदान रहा.