:टोकेश्वर साहू:
कांकेर। जिले में लगातार नौकरी लगाने के नाम से ठगी करने का मामला सामने उजागर होते रहता है जिसके बाद भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कांकेर शहर का है
जहाँ आरोपी महिला ने एक युवक को सब इंस्पेक्टर की नौकरी लगाने के नाम से 3 लाख ऐंठ लिए
जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दीपक कांगे पिता श्याम साय कांगे उम्र 27 वर्ष निवासी सिदेसर ने बीस अगस्त को कोतवाली थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया कि इंदा ठाकुर निवासी जगदलपुर के रहने वाली से वर्ष 2023 में अपने दोस्त आयुष गुप्ता के माध्यम से जान पहचान हुई थी जिसके बाद आरोपी महिला इंदिरा ठाकुर ने प्रार्थी को सब इंस्पेक्टर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया

जिसके झांसे में आते हुए प्रार्थी ने आरोपी इंद्रा ठाकुर को 3 लाख रुपये दिए थे जब प्रार्थी द्वारा आरोपी इंद्रा ठाकुर को नौकरी के नाम से बात करता था तो उसे गोल मोल जवाब देकर आरोपी महिला बात को घुमा देती थी और दिए हुए 3 लाख भी वापिस करने का नाम नहीं ले रही थी।
जिसके बाद प्रार्थी को ठगी का अहसास होने पर तुरंत ही वह कोतवाली थाना कांकेर पहुंच ठगी का मामला दर्ज कराया पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तत्काल ही आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 301/2025 धारा 420 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान आरोपिया इंद्रा ठाकुर पति स्व. विनोद सिंह ठाकुर उम्र 52 वर्ष निवासी लाल बहादूर शास्त्री वार्ड लालबाग जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.) का पता तलाश कर दिनांक 30 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है