:रमेश गुप्ता:
दुर्ग। दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली।
इस मामले में प्रताड़ना के आरोपी परिवार के चार सदस्यों को मोहन नगर पुलिस
ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 108,
3(5) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
मामले की जानकारी देते हुए मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि 28 अगस्त को आमेश्वर सिंह (63) नामक एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उनकी बहू प्रीति सिंह (25) ने उनके घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

इस घटना के बाद थाना मोहन नगर में मामला दर्ज कर (मृत्यु संख्या 52/2025, धारा 194 बीएनएस) जांच शुरू की गई। घटना की गहन जांच के निर्देश पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा दिए गए और एक विशेष जांच टीम गठित की गई।
जांच में पाया गया कि मृतका प्रीति सिंह को उसके पति मुकेश कुमार सिंह, ससुर अमेश्वर सिंह, सास गिरिजा देवी और एक अन्य महिला योगिता दुबे द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या का रास्ता चुना।
जांच के आधार पर, सभी चारों आरोपियों के खिलाफ थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 429/2025, धारा 108 और धारा 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।