: दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- राज्य की सीमा पर सिंघोड़ा पुलिस ने फिर गांजा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही
करते हुवे एक लक्जरी कार से 11 किलो गांजा के साथ 3 आरोपीयो को गिरफ्तार किया है ।
ज्ञातव्य हो की इस तरह के नशीली पदार्थो में लिप्त तस्करों के खिलाफ सरायपाली व सिंघोड़ा थाना द्वारा पूर्व में की गई कार्यवाहीयों में अब न्यायालय में चल रहे प्रकरणों में फैसला आना प्रारम्भ हो गया है । पिछले 15 दिनों के अंदर न्यायालय द्वारा अवध गांजा व नशीली सिरप मामलो में 20 -20 व 7-7 वर्षो की सश्रम कारावास के साथ भारी अर्थदंड की राशि जुर्माने के साथ फैसला दिया गया है ।

जो कि इस तरह के कृत्यों को रोकने व तस्करों में भय पैदा होने में सहायक सिद्ध होगा । पुलिस द्वारा सीमा व सीमा के अंदर नशीले पदार्थो के तस्करों में लिप्त तस्करों को पकड़ने व रोकने के जिस तरह की कड़ी व सक्रियता पूर्वक कार्यवाही कर मेहनत की गई उस मेहनत का प्रतिफल अब पुलिस महकमे को कोर्ट के इस निर्णय से मिलने लगा है । जिससे पुलिस उत्साह कार्यो के प्रति और बढ़ेगा ।
आज फिर सिंघोड़ा पुलिस द्वारा राजस्थान निवासियों को 11 किलो गांजा के साथ पुनः कार्यवाही करते हुवे गिरफ्तार किया गया है ।
इस संबंध में एसडीओपी ललिता मेहर व टीआई महेश साहू ने जानकारी देते हुवे बताया कि थाना सिंघोडा को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति एक सफेद कलर की XUV कार क्रमांक RJ 25 UB 0012 मे अवैध मादक गांजा रखकर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है कि Anti Narcoties Task Force की टीम एवं थाना सिंघोडा पुलिस के द्वारा एन एच 53 रोड सिल्की ढाबा के सामने ग्राम गनियारीपाली आकर नाकाबंदी किया गया ।
कुछ समय बाद मुखबीर के बताये हुलिया का एक सफेद कलर का XUV कार क्रमांक RJ 25 UB 0012 आई जिसमे तीन व्यक्ति सवार थे जिससे नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम (01) दीपक शर्मा पिता ब्रजमोहन शर्मा उम्र 39 साल साकिन नारेडा थाना व जिला बारा राजस्थान, (02) सुरेंद्र कुमार पिता देवलाल उम्र 34 साल साकिन वार्ड नंबर 09 आमापुरा बारा थाना व जिला बारा राजस्थान, (03) महावीर सेन पिता सत्यानारायण सेन उम्र 35 साल साकिन कुंज बिहार कालोनी बारा थाना व जिला बारा राजस्थान का निवासी होना बताये।*
*टीम के द्वारा पूछताछ करने पर गोलमोल जबाब देने लगे लगातार पूछताछ करने पर वाहन के पीछे डिक्की में एक प्लास्टिक बोरी में गांजा रखना स्वीकार किये। आरोपीयों के द्वारा उक्त गांजा को फुलवानी उडिसा से बारा राजस्थान ले जाना बताये। भारी मात्रा में गांजा का परिवहन करने पर आरोपियो के कब्जे से 11 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,80,000 रूपये, 01 XUV कार कीमती 5,00,000 रूपये एवं 04 नग मोबाईल कीमती 30500 रूपये कुल जुमला कीमती 7,10,500 रूपये जप्त कर थाना सिंघोड़ा अपराध धारा 20(ब) NDPS act. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया गया ।