:रमेश गौतम:
भिलाई। गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है। खुर्सीपार थाना क्षेत्र में एक युवक
की उसके प्रेम संबंधों के चलते उसकी प्रेमिका के भाई और उसके रिश्तेदारों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।
घटना गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे तिरंगा नगर, मांझीपारा की बताई जा रही है।
खुर्सीपार थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में
लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक धीरज सरोज का एक युवती से प्रेम संबंध था। गुरुवार सुबह युवती अपने घर पर अकेली थी। इसी दौरान धीरज उससे मिलने पहुंचा। बताया जा रहा है कि युवती ने आने से मना भी किया था, लेकिन धीरज फिर भी घर पहुंच गया।
उसी समय युवती का भाई सिद्धार्थ घर लौट आया। बहन को प्रेमी के साथ देखकर वह आपा खो बैठा। गुस्से में उसने अपने कुछ रिश्तेदारों को बुलाया, और सभी ने मिलकर धीरज की घर में ही बेरहमी से पिटाई कर दी।
पुलिस के अनुसार, पहले आरोपी ने युवक को हाथ-पैर और मुक्कों से मारा, फिर सिर को दीवार पर दे मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद मचा हड़कंप
सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि मृतक और आरोपी एक ही मोहल्ले में रहते थे और पड़ोसी थे। युवती और धीरज के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे।

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित और आरोपी परिवारों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।
