Crime News: मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लोगों से ठगी.. 2 गिरफ्तार 1 फरार


एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रार्थी संतराम देशमुख पिता स्व. धन्नू लाल देशमुख उम्र 54 वर्ष ग्राम चिरवार थाना अर्जुन्दा जिला बालोद द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 2 जुलाई 2022 को आरोपी भेषराम देशमुख के सरकारी स्टाफ क्वार्टर वेटनरी कालेज ग्राम अंजोरा चौकी अंजोरा जिला-दुर्ग में आरोपीगण मेषराम देशमुख, रविकांत देशमुख, अपने सांथी अरूण मेश्राम निवासी राजनांदगांव के साथ मिलकर मंत्रालय में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी से छल कपट एवं बेईमानीपूर्वक 5,00,000 रूपये लेकर नौकरी न लगाकर धोखाधड़ी करने व अन्य लोगों से भी इसी तरह नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने की लिखित रिपोर्ट पर अपराध कमांक 363/2025 धारा 420,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था।

एडिशनल एसपी श्री राठौर ने बताया कि विवेचना दौरान अन्य प्रार्थी लोमश देशमुख हेमंत कुमार साहू द्वारा उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध नौकरी लगाने के नाम से नगदी व आनलाईन स्थानांतरण से रकम लेकर नौकरी नहीं लगाकर धोखाधड़ी करने की लिखित शिकायत दिए से प्रार्थी व गवाहों तथा आवेदकों का कथन लेखबद्ध कर संबंधित दस्तावेज, आनलाईन स्थानांतरण रकम का स्टेटमेंट जप्त कर आरोपियों की पतासाजी कर 6 सितंबर को आरोपी भेषराम तथा उनके पुत्र रविकांत देशमुख को बस स्टैंड दुर्ग से पकड़कर पूछताछ की गई जिनके द्वारा अरूण मेश्राम निवासी राजनांदगांव के साथ मिलकर नौकरी लगाने के नाम पर करीबन 70,00,000 रूपये की धोखाधड़ी करना कबूल किया गया।

घटना की जानकारी लगते ही आरोपी अरूण मेश्राम की पतासाजी की गई जो फरार है। गिरफ्तार पिता पुत्र द्वारा धोखाधड़ी से बंटवारे में अपने हिस्से में प्राप्त रकम करीबन 20,00,000/- रूपये में से ग्राम कुथरेल में 12,00,000/- रूपये का प्लाट तथा बचे पैसों को पिता पुत्र द्वारा खर्च करना बताया गया। जिससे संबंधित दस्तावेज जप्त कर आरोपियों को 06 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी अंजोरा सउनि संतोष कुमार साहू व प्र.आर. सूरज पांडेय राकेश सिंह, आर. टोमन देशमुख, बृजमोहन सिंह, योगेश चंद्राकर की अहम भूमिका रही।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *