:टोकेश्वर साहू:
कांकेर । शहर से लगे ग्राम मरदापोटी में नवाखाई बात को लेकर बेटे ने माँ की गला
घोंटकर हत्या कर दी और हत्या को छुपाने माँ को साड़ी का फंदा बना
फांसी से लटका दिया पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची
और मर्ग कायम कर जांच में जुटी थी विवेचना के दौरान पुलिस ने
मृत महिला के छोटे बेटे को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1 अगस्त को शाम 7 बजे कोतवाली थाना कांकेर पहुंच राजेश भास्कर ने पुलिस को बताया कि उसकी चाची द्रौपदी सलाम अपने घर में मृत अवस्था में पड़ी है। घर के अंदर जाकर देखा तो महिला की सिर में चोट और जमीन पर खून के निशान थे.

हत्या के संदेह होने पर राजेश भास्कर ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना कांकेर में किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पूछताछ किया जिसमें मृत महिला के छोटे बेटे अन्नू सलाम पर सन्देह होने पर अन्नू सलाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ किया।
पूछताछ में अन्नू सलाम ने पुलिस को बताया कि 1 अगस्त को नवा खाई की बात को लेकर उसकी माँ के साथ उसका विवाद हो गया विवाद के दौरान आरोपी अनु सलाम ने गुस्से में आकर लकड़ी के डंडे से उसकी माँ के सिर पर वार कर दिया और साड़ी से उसका गला दबाकर हत्या कर दी।
वही हत्या को छुपाने के लिए साड़ी का फंदा बनाकर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फाँसी पर लटका दिया था। पुलिस ने हत्यारे अन्नू सलाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।