Crime News : लाखो रुपये की ठगी करने के मामले में भोला यादव गिरफ्तार

Crime News :

Crime News :  लाखो रुपये की ठगी करने के मामले में भोला यादव गिरफ्तार

Crime News :  जमुई !  बिहार में जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने लाखो रुपये की ठगी करने वाले ठग भोला यादव को गिरफ्तार कर लिया।
जमुई के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने शुक्रवार को यहां बताया कि भोला यादव के विरूद्ध खैरा थाना कांड संख्या 402/22, 447/22 सहित खैरा थाना एवं एससी/एसटी थाना में कई मामले दर्ज है।उन्होंने बताया कि भोला यादव काफी लंबे समय से फरार चल रहा था।

 

 

Crime News : उसकी अग्रिम जमानत याचिका को माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा खारिज किया गया था और उसे आत्मसमर्पण करने का भी निर्देश दिया गया था।माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद भी भोला यादव ने न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया था। इसके बाद तकनीकी सूचना के आधार पर छानबीन कर भोला यादव को गिरफ्तार किया गया।उन्होंने बताया कि भोला यादव के विरूद्ध पैसे के हेरफेर, मारपीट और अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट का भी मामला दर्ज है।

Bilaspur News : झोलाछाप से इलाज कराने ग्रामीण मजबूर, आइये पढ़े पूरी खबर


Crime News : गौरतलब है कि भोला यादव ने भागलपुर निवासी एक कारोबारी के साथ धान का कारोबार करने के नाम पर 24 लाख रुपये की ठगी की थी। इसे लेकर 18 अक्टूबर 2022 को खैरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वहीं भोला यादव ने खैरा बाजार निवासी सर्राफा कारोबारी ओम प्रकाश मोदी को भी ठगी का शिकार बनाया था।इसे लेकर ओम प्रकाश मोदी ने खैरा थाना में चेक बाउंस तथा मारपीट का एक मामला दर्ज कराया था।वहींनौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े तीन लाख की ठगी खैरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर के मनोहर दास की पत्नी संजू देवी से किया था।पुलिस ने भोला यादव को जेल भेज दिया है।