:रामनारायण गौतम:
सक्ती : पुलिस ने गौवंश तस्करी के एक बड़े मामले में हीरालाल यादव उर्फ गदा (35) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 09 गाय-बैलों को अवैध रूप से ले जाने और इस दौरान एक गाय की मौत का आरोप है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया 12 लाख रुपये की पिकअप वैन और अन्य सामान सहित कुल 12.5 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है।

मामले की जानकारी:
- गौ सेवा समिति के अध्यक्ष मयंक सिंह ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराई कि नवापारा खुर्द गांव के पास रात में गाय-बैलों को जबरन पिकअप वैन में भरा जा रहा था।
- जब समिति के सदस्यों ने विरोध किया, तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वे गोमांस के लिए पशुओं को कटवाने ले जा रहे हैं।
- पुलिस को सूचना मिलते ही आरोपी वाहन और 09 गाय-बैलों को छोड़कर फरार हो गए, लेकिन बाद में एक गाय की मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई:
- पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर एसपी हरिश यादव और एसडीओपी मनीष कुंवर की टीम ने हीरालाल यादव को गिरफ्तार किया।
- आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि वह पहले भी चोरी और हिंसक अपराधों में शामिल रह चुका है।
- जब्त की गई संपत्ति:
- पिकअप वैन (OD12AJ-2593) – 12 लाख रुपये
- बिना नंबर की मोटरसाइकिल – 40,000 रुपये
- मोबाइल फोन – 10,000 रुपये
किन कानूनों के तहत केस दर्ज?
- भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351(3)
- छत्तीसगढ़ कृषि पशु निवारण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10
- पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क) व (घ)
अन्य आरोपियों की तलाश जारी:
पुलिस टीम शेष फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। इस मामले में थाना प्रभारी लखन लाल पटेल के नेतृत्व में स.उ.नि. संतोष पाण्डेय, प्र.आर. प्रेमनारायण राठौर, आर. गोपाल साहू, अलेक्सीयुस मिंज, बृजमोहन नेताम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
#गौतस्करीकेखिलाफमुहिम
#छत्तीसगढ़पुलिसकीकड़ी_कार्रवाई