Crime News: अन्तर्राज्यीय उठाईगिरी गिरोह का पर्दाफाश… 4 आरोपी गिरफ्तार

साइबर सेल की टीम ने डीएसपी निकिता मिश्रा और डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा के सुपरविजन में CCTV फुटेज का गहन अध्ययन कर आरोपियों की पहचान की। इसके बाद उपनिरीक्षक सुरेश ध्रुव के नेतृत्व में टीम ने ग्राम अमलाई, जिला शहडोल (म.प्र.) से मुख्य आरोपी चंद्रभान नट उर्फ बब्लू नट और करन साहू को गिरफ्तार किया। साथ ही वर्ष 2023 में गौरेला बैंक लूट के मामले में फरार चल रहे राजू नट और सूरज द्विवेदी को भी दबोच लिया गया।

वारदात का तरीका

गिरोह बैंक और मुख्य बाजार क्षेत्रों में 2–4 सदस्यीय टीम बनाकर रेकी करता था। मौका मिलते ही मोटरसाइकिल/स्कूटर की डिक्की तोड़कर नकदी व कीमती सामान चोरी कर सुनियोजित तरीके से फरार हो जाता था। यह गिरोह छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और ओडिशा में सक्रिय रहा है।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड

  • चंद्रभान नट उर्फ बब्लू नट: 13 प्रकरण दर्ज (उठाईगिरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, डकैती की तैयारी, मारपीट)
  • करन साहू: 05 उठाईगिरी व 06 अन्य अपराध
  • राजू नट: 02 उठाईगिरी, 01 लूट, बैंक उठाईगिरी में फरार
  • सूरज द्विवेदी: 01 जुआ एक्ट, 01 लूट

जब्ती और आगे की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपियों से नगद, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अन्य साक्ष्य जब्त कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। पूछताछ में और वारदातों के खुलासे की संभावना है।

पुलिस की अपील

पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने नागरिकों से अपील की है कि बैंक या बाजार में सतर्क रहें और वाहन की डिक्की में नकदी/कीमती सामान न रखें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति अथवा गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाने को दें।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *