Cricket लाबुशेन, स्मिथ के दोहरे शतकों से ऑस्ट्रेलिया ने बनाई विशाल बढ़त

Cricket

Cricket 598 रन का विशाल स्कोर

Cricket  पर्थ !   ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन (204) और स्टीव स्मिथ (200) के दोहरे शतकों की बदौलत वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में गुरुवार को 598 रन का विशाल स्कोर खड़ा करके पारी घोषित की। वेस्ट इंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाये 74 रन बना लिये हैं।

Cricket  ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ स्टेडियम पर दूसरे दिन की शुरुआत 293/2 से करते हुए सिर्फ दो विकेट गंवाकर 305 रन जोड़े। पहले दिन 150 रन पूरे कर चुके लाबुशेन ने अपना दोहरा शतक पूरा किया। उन्होंने 350 गेंदों की अपनी पारी में 20 चौके और एक छक्का लगाकर 204 रन बनाये और स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिये 251 की साझेदारी की।

Cricket  स्मिथ ने इसके बाद ट्राविस हेड (99) के साथ चौथे विकेट के लिये 196 रन जोड़े। स्मिथ ने 311 गेंदों पर 16 चौकों के साथ नाबाद 200 रन बनाये, हालांकि हेड अपना शतक पूरा करने से चूक गये और ऑस्ट्रेलिया ने 598/4 पर अपनी पारी घोषित कर दी।

Cricket  इसके जवाब में वेस्ट इंडीज ने 25 ओवर खेलकर बिना किसी नुकसान के 74 रन बना लिये। क्रेग ब्रैथवेट ने 79 गेंदें खेलकर संयम के साथ 18 रन बनाये। शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में शुरुआती संघर्ष किया, लेकिन आगे चलकर उन्होंने लय हासिल करके नाबाद 47 रन बनाये। उन्होंने अपनी 73 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का जड़ा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU