Aids विश्व एड्स दिवस पर जिला सेनानी ने निकाली जागरूकता रैली

Aids बलौदाबाजार ! विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला सेनानी एस, डी, विश्वकर्मा के नेतृत्व में ग्राम अमेरा में जागरूकता रैली निकाला गया।
Aids रैली में ग्राम अमेरा के ग्रामीणों को एड्स महामारी के प्रति जागरूकता रहने, और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है उनका शोक मनाने तथा एड्स की रोकथाम और नियंत्रण करने एवं एड्स पीडि़तों से भेदभाव, छुवाछुत की भावना न रखने के बारे में संदेश दिया।
Aids इस दौरान जिला सेनानी श्री एसडी विश्वकर्मा, एएसआई-एम रमन सिन्हा, फायर स्टेशन इंचार्ज जितेंद्र कुर्रे, मेजर जीवनलाल कन्नौजे, एवं 50 नगर सेना के जवान एड्स जागरूकता रैली में में शामिल रहे।