Corrupt secretary भ्रष्ट सचिव से परेशान छपोरा के ग्रामीण,कलेक्टर के बाद मुख्यमंत्री से लगाई जाएगी गुहार

Corrupt secretary

Corrupt secretary भ्रष्ट सचिव से परेशान छपोरा के ग्रामीण


Corrupt secretary सक्ती/छपोरा ! सचिव ने करोड़ो रूपये की जमीन खरीदी मामले में शिकायत के एक माह बाद भी कार्यवाही नही अब लगाए जाएंगे मुख्यमंत्री के भेट मुलाकात में गुहार कलेक्टर से शिकायत के बाद सचिव को अधिकारियों का खुला संरक्षण मिल रहा है !

Corrupt secretary जिसके कारण एक माह बीत जाने के बाद भी कार्यवाही शून्य है आपको बतादे की विधानसभा जैजैपुर अंतर्गत जनपद पंचायत मालखरौदा के ग्राम मिरौनी निवासी भागवत प्रसाद साहू वर्तमान में ग्राम पंचायत छपोरा में सचिव के पद पर पदस्थ है !

Corrupt secretary जिन्होंने शासन प्रशासन को अपने सचिव पद को छुपाकर जमीन क्रय किये है ग्राम परसदा के हरिराम साहू से खरीदी कर खसरा नम्बर 467/2 रकबा 53 डिसमिल रोड़ किनारे का जमीन को खरीदी किया गया है यह जमीनी करोड़ो रूपये की होगी लेकिन ग्राम पंचायत के आधार पर बाजार मूल्य कम होता है!

Corrupt secretary लेकिन जानकारी के अनुसार 75 हजार रुपये प्रति डिसमिल की दर से खरीदी किया है और शासन को बाजार मूल्य के आधार पर रजिस्ट्री कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है लेकिन नवीन जिला के कलेक्ट्रेट खुलने के पहले ही दिन शिकायत के बाद भी आज पर्यन्त तक कार्यवाही नही होना भी शंका के दायरे की आशंका है जिसकी कारण सचिव की मनोबल आसमान से भी कोई कम नही है !

Corrupt secretary 1995 से सचिव के पद पर आसीन होने के बाद करोड़ो रूपये की जमीन अर्जित कर चुके है लेकिन शासन प्रशासन को भी नजर अंदाज किया जा रहा है ऐसे भष्ट्राचार सचिव के खिलाफ कार्यवाही करने की जरूरत है

छलकपट कर कराया रजिस्ट्री फिर भी अनजान अधिकारी

अपको बता दे कि भागवत प्रसाद साहू ग्राम सचिव ने अपने पद को छुपाकर खरीदी की गई जमीन को रजिस्ट्री कराया गया कि यह शासकीय कर्मचारी होते हुए भी शासन प्रशासन को गुमराह कर दिए है लेकिन जानकारी में आने के बाद भी एक माह बीत जाने के बाद भी कार्यवाही नही करना समझ से बाहर है कही अधिकारी भी भष्ट्राचार की भेंट तो नही चढ़ गए !

 

पैसे की बल पर गरजता है सचिव ग्रामीणों की आरोप

आपको बता दे कि मिली जानकारी के अनुसार इन्हें पैसा की बहुत ही घमंड है और पैसे की बल पर अधिकारी और नेताओं को खरीदने की मामला प्रकाश में आया हुआ है और आज पर्यन्त तक कार्यवाही नही होना चर्चा की विषय बना हुआ है लोगो ने यहभी बताया कि जहाँ पर इन सचिव की कलम फसती है वहा पर एड़ी चोटी एक करके अधिकारियों को गुमराह कर अपना कार्य करवा ही लेता है पूर्व की भांति इनकी मनोबल बढ़ा हुआ है

 

भ्रष्टाचार सचिव की वजह से कांग्रेस सरकार की हो रही किरकिरी

 

अपको बता दे कि जिले जांजगीर चाम्पा और जिला सक्ती बनने के बाद भी दर्जनों अखबारों में लगातार यह सचिव की कारनामा उजागर होने के बाद भी यह दोनों जिले की अधिकारी आज भी गहरे नींद में है और कार्यवाही नही होने के कारण इनकी मनोबल आसमान से कोई कम नही है

 

कही अधिकारी की संरक्षण पूर्व की भांति तो नही

 

एक ही पंचायत में लंबे समय तक टिके हुए है और कुछ दिनों पहले ग्रामीणों की शिकायत पर और धरना प्रदर्शन होने के बाद ग्राम पंचायत छपोरा से तबादला कर दिया गया था लेकिन अवसरवादी सचिव नेताओ की बल से संशोधन करा लिया गया ऐसे नेताओं की भी किरकिरी हो रही है भ्रष्टाचार से लिप्त सचिव को संरक्षण देना और पूर्व की भांति पुनः एक ही पंचायत में पदस्थ करना कही न कही अधिकारी अपने पद की दुरुपयोग कर रहे है !

वर्जन
शिकायत मिला है शोकाज नोटिस जारी किया जाएग स्पष्टीकरण की जवाब आने के बाद कार्यवाही किया जाएगा
अभिमन्यु साहू
उप संचालक
जिला पंचायत जांजगीर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU