corporation commissioner घटिया निर्माण सामाग्री से तैयार साढ़े तीन लाख की सड़क को निगम ने उखाड़ा

corporation commissioner

रमेश गुप्ता

corporation commissioner सत्तर मीटर सड़क का हो चुका था निर्माण

corporation commissioner रिसाली.. नियमों को ताक पर रख गली सीमेंट करण कार्य करने वालेे निर्माण एजेंसी को सबक सिखाने रिसाली निगम ने सख्त निर्णय लिया। निगम आयुक्त आशीष देवांगन के निर्देश पर साढ़े तीन लाख रूपए की लागत से बनाई गई सड़क को उखाड़ दिया गया। यह कार्यवाही मंगलवार की शाम पुरैना वार्ड 39 में की गई।

corporation commissioner सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत मिलते ही आयुक्त के निर्देश पर संबंधित सबइंजीनियर ने सूक्ष्मता से न केवल भौतिक सत्यापन किया, बल्कि शिकायत कर्ताआंें को स्थल पर बुलाकर बयान भी लिया। इसके बाद निर्माण एजेंसी श्री इंटरप्राइजेस वीआईपी नगर रिसाली को नोटिस जारी करते हुए गुणवत्ता में सुधार लाने की हिदायत दी गई। इसके बाद भी निर्माण एजेंसी द्वारा निगम के नोटिस को दर किनार कर कार्य जारी रखा। सबइंजीनियर अखिलेश गुप्ता ने बताया कि लगातार नोटिस और कार्य में सुधार नहीं लाने की वजह से सड़क को उखाड़ने की कार्यवाही की गई।

सत्तर मीटर सड़क का हो चुका था निर्माण

corporation commissioner जानकारी के मुताबिक नगर पालिक निगम के वार्ड क्र. 39 एनएसपीसीएल पुरैना में तीन अलग-अलग स्थानों पर गली सीमेंटीकरण करने कुल 8 लाख स्वीकृत किया गया है। जिसमें से पप्पू मिश्रा के निवास स्थान से रामचरण निर्मलकर घर तक कुल 70 मीटर गली सीमेंटीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया था। अधिकारियों के मुताबिक ठेकेदार ने साढ़े तीन लाख रूपए खर्च करना बताया था। जांच के दौरान निगम अधिकारी ने पाया कि पैसे बचाने ठेकेदार ने घटिया निर्माण किया है।

मंत्री से की गई थी शिकायत

स्थानिय नागरिकों ने आरंभ से घटिया निर्माण की शिकायत क्षेत्रिय विधायक व प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से की थी। नागरिकों का कहना था कि ठेकादार लापरवाही पूर्वक कार्य कर रहा है। शिकायत करने पर विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। इसी शिकायत के बाद आयुक्त ने न केवल जांच के निर्देश दिए बल्कि पूरे निर्माण कार्य की सूक्ष्मता से माॅनीटिरिंग करने के निर्देश दिए थे।

बैक होल लोडर से उखाड़ी सड़क

लगातार नोटिस दिए जाने का असर नहीं होने पर निगम के अधिकारियों ने मंगलवार की शाम सड़क को उखाड़ने का निर्णय लिया। दोपहर बाद निगम कार्यालय से बैक होल लोडर को पुरैना के लिए रवाना किया गया और निर्माणधिन सड़क को घंटे भर के समय में उखाड़ दिया गया। निगम अधिकारियों ने बताया कि मानकों के अनुरूप उक्त स्थान पर दोबारा सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU