धमतरी- प्राथमिक साख सहकारी मर्यादित संस्था दोनर के वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई। अतिथि उद्बोधन में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू ने कहा कि यह संस्था वर्षों से किसानों, श्रमिकों, छोटे व्यापारियों और ग्रामीण अंचल के लोगों के लिए आर्थिक संबल का कार्य कर रही है, ऐसी संस्थाएं समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक आर्थिक सशक्तिकरण पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनती हैं।
श्रीमती साहू ने आगे कहा कि आज जब हम आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहे हैं, तब सहकारी संस्थाओं की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। मैं संस्था के समस्त पदाधिकारियों को बधाई देती हूँ, जिन्होंने ईमानदारी और निष्ठा से संस्था का संचालन किया।

देश और राज्य की सरकार किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात प्रयासरत है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अनेक ऐतिहासिक योजनाएं लागू की गई हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिसके अंतर्गत सालाना 6,000 रुपए सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जो किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा प्रदान करती है,
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, किसान क्रेडिट कार्ड यह सब किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर हैं। इसी तरह राज्य सरकार भी माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कृषि यंत्रों पर अनुदान, सस्ती दरों पर ऋण, और समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जैसे कदमों से किसानों के हित में काम कर रही है।
श्रीमती साहू ने कहा कि “सहकारिता केवल एक शब्द नहीं है, यह एक संकल्प है समृद्ध गांव, आत्मनिर्भर किसान और सशक्त भारत का।” भाजपा जिला मंत्री हेमन्त चंद्राकर ने कहा कि प्राथमिक साख सहकारी संस्था, दोनर की वार्षिक आमसभा में उपस्थित होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है, यह संस्था वर्षों से किसानों को सस्ती दर पर ऋण, बीज, खाद और अन्य सुविधाएं देकर उनके आर्थिक सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभा रही है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सहकारी समिति अध्यक्ष राम खिलावन चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष केशव साहू, भोथली मण्डल अध्यक्ष मिश्री पटेल, पूर्व जनपद सदस्य रामगोपाल चंद्राकर, पूर्व जनपद सदस्य रुपचंद साहू, जनार्दन चंद्राकर, हेमंत गंजीर, जीवन साहू, ग्राम पंचायत दोनर, ग्राम पंचायत बारना, ग्राम पंचायत ढीमरटिकुर के सरपंच, समिति के सदस्य व कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।