:जितेंद्र शुक्ला:
बेमेतरा : नगर में 2001 से जल जंगल जमीन के लिए लगातार काम
कर रहे समाज सेवी संस्था द्वारा डॉ एल आर साहू के पिता के पुण्य स्मृति
एवं पुत्र के जन्मदिन पर खिलोरा रोड सिंघोरी स्थित आत्मांनद स्कूल मैदान में
विभिन्न प्रजाति के 51 नग पौधारोपण कर पौधो के संरक्षण व संवर्धन के लिए शपथ लिया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला, विशिष्ट अतिथि पत्रकार सुजीत शर्मा, विशिष्ठ अतिथि सर्व ब्राह्मण समाज प्रांताध्यक्ष लेखमणी पांडे, सेजस स्कूल प्राचार्य चंद्राकर एवं संस्था सर्वकालीन अध्यक्ष डां सुभाष चौबे मंचास्थ थे।
कार्यक्रम के प्रांरभ में संस्था द्वारा पेड पौधे व स्वच्छता के लिए किए जा रहे प्रतिदिन के कार्यो से अवगत कराया गया । डॉ एल आर साहू द्वारा अपने पिता भूकलू राम साहू के पुण्य स्मरण एवं पुत्र दोवेन्द्र साहू के जन्मदिन पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ धेराबंदी के साथ 51 पौधा लगाने के लिए मदद किया है।
कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राएं , संस्था के सदस्य, डॉ साहू जी के विभिन्न स्थानों से आए अतिथि और नगर जनों ने पौधारोपण कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।

सहयोग संस्था द्वारा जल जंगल जमीन संरक्षण अंतर्गत अब तक 40 स्थानों पर किए गए वृक्षारोपण की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला ने कहा हमारा शरीर पृथ्वी जल तेज वायु और आकाश ऐसे पांच तत्वों से मिलकर बना है। वातावरण में इसका असंतुलन विपरीत प्रभाव डालता है।
आज हम विकास और सभ्यता के नाम पर प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुन दोहन करते चले जा रहे हैं।विकास भी आवश्यक है परन्तु इससे उत्पन्न पर्यावरणीय नुकसान की पूर्ति के लिए क्षेत्रीय शुद्ध वायु ,जल के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण का कार्य कर उसे संरक्षित किया जाना चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि सहयोग संस्था का कार्य सराहनीय है जिसकी चर्चा बेमेतरा में आम है।

रमन काबरा ने कहा बेमेतरा जिले में एक भी जंगल नहीं है।हम जल जंगल जमीन संरक्षण की दिशा में जहां भी खाली जमीन दिखता है वहां जन सहयोग से वृक्षारोपण का कार्य करते है।समय समय पर आने वाले समस्याओं का सामना भी करते है।
विशिष्ट आतिथि सुजीत शर्मा ने सहयोग संस्था के कार्यक्रमों में कलेक्टर एवं नगर पालिका अध्यक्ष की उपस्थिति आग्रह कर सुनिश्चित करने कहा।
विशिष्ट अतिथि ब्राह्मण समाज प्रांताध्यक्ष लेखमणी पांडे ने कहा संस्था के सदस्यों का योगदान अभूतपूर्व है।इनके द्वारा किए गए वृक्षारोपण से आज बेमेतरा में रौनक है।
डॉ लालाराम साहू ने कहा कि वृक्षारोपण कार्य के अतिरिक्त हम नशा रोधी कार्य के लिए अपने गांव में एक अभियान चलाया है जिसके अंतर्गत शराब बेचने,पियक्कड़ों को पानी पाउच या डिस्पोजल उपलब्ध कराने वालों को अर्थ दंड से दंड का नियम बनाया है ।जिसके बाद से गांव में अब तक कोई शिकायत नहीं मिल रही है।

सेजस स्कूल प्राचार्य चंद्राकर ने कहा हमारे स्कूल के ग्राउंड में लगे मोटर पंप के सामनों की अक्सर चोरी फेंसिंग नहीं होने से होते रहा।अब सहयोग संस्था द्वारा फेंसिंग करा कर वृक्षारोपण करने से प्रांगण सुरक्षित हो गया।
जल जंगल जमीन की सुरक्षा की दिशा में कार्य करने वाली सहयोग संस्था ने श्रीमती राधा सूनिल डागा रायपुर के सौजन्य से आज 50 पौधे रोपित किए हैं जिसमें पीपल नीम कारंजा आदि के छाया दार पेड़ हैं ।इन्होने इसके पूर्व 2023 मे मुक्तिधाम पिकरी मे भी 70पौधों के रोपण मे आने वाले पुरे खर्च को वहन किया था ।