छिंदवाड़ा। शहर के स्थानीय थाना क्षेत्र में रुपयों के पुराने लेनदेन विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। इस मामले में पुलिस ने रिंकी खंडूजा नामक व्यक्ति के खिलाफ मारपीट और अभद्र व्यवहार के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि विवाद लंबे समय से चले आ रहे वित्तीय लेनदेन को लेकर था।
पीड़ित देशराज बंसल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी रिंकी खंडूजा से उसका करीब 52 लाख रुपये का लेनदेन था। इसी को लेकर आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज की और कथित तौर पर अपहरण कर अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद पीड़ित सीधे थाने पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित के शरीर और पैरों में गंभीर चोटें पाई गई हैं। मामले की जांच की जा रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।