Constitution Day- शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय केरीबंधा में संविधान दिवस

सक्ती। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय केरीबंधा में 26 नवंबर 2024 मंगलवार को ग्राम पंचायत केरीबंधा के पूर्व सरपंच नटवर लाल नेताम की अध्यक्षता एवं शाला प्रबंधन समिति के संरक्षक जीवन लाल पटेल के मुख्य आतिथ्य, विशिष्ट अतिथि सुनीता यादव तथा अशोक पटेल एवं पंच मोतीलाल सिदार की उपस्थिति में मनाया गया।
प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक पुष्पेन्द्र नेताम ने संविधान दिवस की महत्ता पर विशेष प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि जीवन लाल पटेल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष नटवर लाल नेताम ने सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को बाबा साहब अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान आधारित नियमों का पालन करने व संविधान को सुरक्षित रखने एकत्वता की बात की। कार्यक्रम की सफलता में शासकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रामधन कटकवार, प्रदीप धीरहे तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक कार्तिकेश्वर जायसवाल व मैडम सरोजनी चौहान एवं श्रीमती दीपिका सिंह सिदार का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन कक्षा आठवीं की छात्रा शाला नायक आकांक्षा सिदार व उप शाला नायक भावना बरेठ ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी छात्रा साक्षी सिदार, सानिया पटेल , तानिया नेताम, उर्मिला केंवट व सोनिया केंवट द्वारा बेहतर व्यवस्था बनाया गया था।

Related News