0 भवन में हुए विभिन्न कार्यक्रम, संविधान के बारे में दी विस्तृत जानकारी
बचेली- (दुर्जन सिंह)। एनएमडीसी बचेली के प्रशासनिक भवन परिसर में संविधान दिवस मनाते हुए बाबा साहेब के प्रतिमा पर परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु द्वारा माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया गया। इसके साथ ही एनएमडीसी अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति बचेली द्वारा संविधान दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डाॅ. अंबेडकर भवन में आयेाजित कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख एवं विशिष्ट अतिथियो द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर किया गया। समिति के जागेश्वर प्रसाद द्वारा संविधान दिवस व संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विशिष्ट अतिथियो में थाना प्रभारी मधुनाथ धु्रव, श्रमिक संगठन से जागेश्वर प्रसाद, आशीष यादव, सर्व आदिवासी समाज जिला महासचिव धीरण राणा, पार्षद बीना साहू, निर्मला तिर्की, केएल वर्मा, फकरे आलम एवं अन्य समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए।
कार्यक्रम में समिति के सचिव प्रदीप बघेल के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। तत्पश्चात अजय नृत्य समूह के बच्चो द्वारा एक मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। अतिथियो ने अपने-अपने उदबोधन में संविधान के विषय में पूरे समिति के सदस्यो कें समक्ष अपना वक्तव्य रखा। सांस्कृतिक कार्यक्रम पोटा केबिन के बालिकाओ द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। मुस्लिम समाज के फकरे आलम को उनके समाज द्वारा अमूल्य सहयोग के िलए समामन स्मृति चिंह एवं कु. श्रुति तर्मा पुत्री लिंगूराम तर्मा को उनके उपलब्धी के लिए सम्मान समिति के द्वारा किया गया। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयेाजन किए गए बच्चो के विभिन्न प्रतियोगिताओ में विजेता को पुरूस्कृत अतिथिेया द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष गजेन्द्र रात्रे द्वारा किया।