बिजली बिल, कटौती और ED कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल


इसके बाद रैली घड़ी चौक होते हुए बिजली कार्यालय पहुंची। यहाँ तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था व पुलिस बैरिकेडिंग के बावजूद कार्यकर्ताओं का जनसैलाब बैरिकेड तोड़ते हुए बिजली दफ्तर परिसर में दाखिल हो गया। भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बिजली दरों में बढ़ोतरी पर रोक, स्मार्ट मीटर न लगाने और उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ कम करने की मांग की गई।

मोहन मरकाम ने भाजपा पर साधा निशाना

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने कहा, “कांग्रेस सरकार में बिजली पूरी मिलती थी और बिल आधा आता था। अब बिजली आधी और बिल दुगुना-तिगुना आ रहा है। भाजपा सरकार जनता की जेब पर डाका डाल रही है। स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट हो रही है।”

संतराम नेताम बोले — जनता त्रस्त, कांग्रेस सड़कों पर उतरने को तैयार

पूर्व विधायक संतराम नेताम ने कहा कि प्रदेश में बिजली की हालत बद से बदतर हो चुकी है। किसान और आम जनता परेशान है। अगर यही हाल रहा तो कांग्रेस और भी उग्र आंदोलन करेगी।

कांग्रेस की घेराबंदी से हिली प्रशासनिक व्यवस्था — पुलिस की तैयारी पर उठे सवाल

प्रदर्शन के दौरान बिजली विभाग की सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात था, बावजूद इसके कांग्रेस कार्यकर्ता बेरिकेडिंग तोड़ कार्यालय परिसर में प्रवेश कर गए। इस घटनाक्रम के बाद कोण्डागांव पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

प्रदर्शन में कांग्रेस के दिग्गज हुए शामिल

इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, पूर्व विधायक संतराम नेताम, जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री रवि घोष, शांति लाल सुराना, झूमूकलाल दीवान समेत जिले के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *