छत्तीसगढ़ कांग्रेस एक बार फिर भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है। पार्टी ने 'वोट चोरी' के आरोपों को लेकर इस महीने के अंत तक प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ने का निर्णय लिया है। सूत्रों की मानें तो आंदोलन में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की मौजूदगी भी संभावित है, जिससे आंदोलन को बड़ा राजनैतिक बल मिल सकता है।

हालांकि, अभी तक पार्टी की ओर से आंदोलन की आधिकारिक तारीख और कार्यक्रम स्थल की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन जानकारी के अनुसार, यह कार्यक्रम 29 अगस्त को बिलासपुर में आयोजित किया जा सकता है। फिलहाल आयोजन स्थल को लेकर मंथन जारी है।

इसके साथ ही कांग्रेस संगठनात्मक स्तर पर भी सक्रिय हो गई है। आंदोलन के साथ ही ब्लॉक प्रभारियों की नियुक्ति की घोषणा भी संभावित है, जिससे संगठन को और मजबूती मिल सके। पार्टी अध्यक्ष दीपक बैज जल्द ही आंदोलन की रूपरेखा और तारीख का औपचारिक ऐलान करेंगे।