कांग्रेसियों ने जाम किया National Highway… सरकार को जमकर कोसा

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रहा है जिले में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है जिले में निर्माण कार्य का घटिया स्तर हैं गाँव मे जो काम सरपंच का हैं उसे निजी हाथों में कराया जा रहा है.

साहू ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कॉग्रेसी न झुकेंगे और न डरेंगें 2028 में फिर से प्रदेश में कॉग्रेस की सरकार बनाकर प्रदेश की जनता को राहत देने का काम करेंगे तब तक हम सबको न रुकना हैं और न ही झुकना हैं.


चक्काजाम में जिलेभर से कॉग्रेसजनो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया भीगते पानी मे भी सड़क पर डटे रहे दो बजे के बाद ही सड़क से हटे
आंदोलन के दौरान स्कूल बसों एवँ एम्बुलेंस को बकायदा रास्ता दिया गया पुलिस ने तगड़ी व्यवस्था की थी एवँ सभी बड़े वाहनों को को सक्ती सीमा एव बाराद्वार सीमा से पहले रोक दिया गया इसलिए कोई अप्रिय घटना नहीं हुई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यादव सहित आला पुलिस अधिकारी वहाँ पर कार्यक्रम के अंतिम समय तक डटे रहे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला कॉग्रेस युवा कॉग्रेस एन एस यू आई किसान कॉग्रेस कॉग्रेस सेवादल सभी ब्लाक अध्यक्ष गण सरपँच जनपद सदस्य को जिला कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *