congress workers convention : राजनितिक लेन देन के नाम पर शोषण

congress workers convention :

congress workers convention राजनितिक लेन देन के नाम पर शोषण

Congress workers convention रायपुर ! बस्तर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है तो दूसरी और बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ताबड़तोड़ बस्तर संभाग के दौरे कर जनता के साथ कार्यकर्ताओ का मन टटलोने का काम कर रहे है | ऐसे दोनों ही दलों के नेताओ का बयानबाजी का तीर जारी है | बीजेपी कांग्रेस के सम्मेलन कुछ साबित नहीं होना बता रही है तो कांग्रेस बीजेपी में गुटबाजी बता रहे है |

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ओम माथुर के दौरे और कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर कहा कि R.s.s. का राज बस्तर में नहीं चलेगाबीजेपी में गुटबाजी इतना है कि प्रदेश प्रभारी ,प्रदेश अध्यक्ष ,नेता प्रतिपक्ष को लेकर दौरे पर नहीं गए हैं | प्रदेश प्रभारी अपने मर्जी से घूम रहे है क्या पिकनिक कर रहा है !

,बीजेपी छत्तीसगढ़ विरोधी पार्टी है | रमन सिंह ,बृजमोहन अग्रवाल के ऊपर भरोसा नहीं है | बीजेपी नेताओं का उपेक्षा हो रहा है इसलिए कांग्रेस के लिए सहयोग करेंगे |  वही बीजेपी के द्वारा महा जनसंपर्क अभियान चलाए जाने पर कहा कि बीजेपी के नेता सही बात भी बताएं, 65 साल से कांग्रेस ने राज किया गैस का रेट 400 था | बीजेपी ने 9 सालों में 12 सो रुपए गैस का दाम कर दिया | बीजेपी ने सभी चीजों में जीएसटी लगा दिया |

पेट्रोल, डीजल,गैस का रेट कम करेंगे तो लोग उनका स्वागत करेंगे | पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की तरह काम करें लोग स्वागत करेंगे | 9 साल की क्या उपलब्धि बताएंगे 2 करोड़ रोजगार मिला नहीं | उन्होंने कहा कि लोग बीजेपी नेताओं से पूछेंगे 15 लाख कहां है ,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव कांग्रेस जीतेगा | 2024 के चुनाव बहुमत के साथ राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे |

Indian batsman : अनुशासन बनाता है कोहली को सर्वश्रेष्ठ : हेज़लवुड

इधर कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कसा तंज,कहा- कांग्रेस के सम्मेलन जैसे उपक्रम करने से कोई फायदा नहीं, ये घोटाला करने वाली पार्टी है, अवैध शराब बेचने वाली पार्टी है, भ्रष्टाचार की पार्टी है, हत्या आत्महत्या हो रही है, माफियाओं का राज है, जनता में कांग्रेस के बारे में परसेप्शन बन चुका है | जनसपर्क अभियान पर कहा हमारी चिंता न करे आदिवासी  मंत्री का उस विभाग में राजनितिक लेन देन के नाम पर शोषण हुआ है |

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU